Tuesday, January 13, 2026
Homeधर्म-कर्मKamika Ekadashi पर न करें ये गलतियां, वरना चूक सकते हैं सुख-समृद्धि...

Kamika Ekadashi पर न करें ये गलतियां, वरना चूक सकते हैं सुख-समृद्धि का अवसर

Kamika Ekadashi पर इन उपायों से जगाएं सोया हुआ भाग्य, वरना बनते काम बिगड़ सकते हैं

धर्म-कर्म डेस्क

Kamika Ekadashi का पर्व इस वर्ष 21 जुलाई को सोमवार के दिन आ रहा है। यह संयोग इसलिए विशेष माना जा रहा है क्योंकि सावन सोमवार और एकादशी की तिथि एक साथ पड़ रही है, जो भगवान विष्णु और शिव भक्तों के लिए अत्यंत शुभ है। हिंदू मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है, लेकिन तुलसी से जुड़े कुछ नियम अगर भूलवश भी टूट जाएं, तो साधना निष्फल हो सकती है। इस एकादशी पर तुलसी पूजन, दीपदान और राशि अनुसार अर्पण की परंपरा न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सुख, सौभाग्य और धन वृद्धि का मार्ग भी खोल सकती है।

Kamika Ekadashi पर न करें तुलसी से जुड़ी ये बड़ी भूल
Kamika Ekadashi के दिन तुलसी के पत्ते तोड़ना या उसे स्पर्श करना वर्जित माना गया है। शास्त्रों के अनुसार देवी तुलसी स्वयं इस दिन निर्जला व्रत करती हैं और उनका स्पर्श उनके तप में विघ्न डालता है। यही कारण है कि एक दिन पूर्व ही तुलसी दल तोड़कर रख लेना चाहिए। साथ ही इस दिन तुलसी में जल अर्पण भी नहीं किया जाता। जो भक्त इस नियम का पालन करते हैं, उन्हें भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा सहजता से प्राप्त होती है।

तुलसी के पास दीप जलाएं और करें ये मंत्र जाप
Kamika Ekadashi पर सूर्यास्त के बाद तुलसी के पास देशी घी का दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना गया है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और दरिद्रता दूर होती है। दीपक जलाते समय तुलसी की 7 बार परिक्रमा कर ‘महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते’ मंत्र का जाप करने से साधक को आध्यात्मिक उन्नति के साथ-साथ सुख-समृद्धि भी प्राप्त होती है।

Kamika Ekadashi पर न करें ये गलतियां, वरना चूक सकते हैं सुख-समृद्धि का अवसर

यह भी पढें: मंदिर से लौटते वक्त ये 3 गलतियां पड़ सकती हैं भारी

राशि अनुसार Kamika Ekadashi पर करें ये उपाय
इस दिन प्रत्येक राशि के लोगों को भगवान विष्णु को विशेष वस्तुएं अर्पित करनी चाहिए।
मेष – गुलाब के फूल
वृषभ – दूध से बनी मिठाई
मिथुन – तुलसी दल
कर्क – धनिए की पंजीरी
सिंह – पंचामृत
कन्या – मोर पंख
तुला – कौड़ी
वृश्चिक – रोली
धनु – पीले वस्त्र
मकर – शमी पत्र
कुंभ – हल्दी
मीन – पीले वस्त्र
इस विधि से Kamika Ekadashi के दिन पूजा करने से धन, यश और सौभाग्य में वृद्धि होती है।

Kamika Ekadashi पर न करें ये गलतियां, वरना चूक सकते हैं सुख-समृद्धि का अवसर

इन स्थानों पर दीपक जलाएं, जाग उठेगा भाग्य
Kamika Ekadashi की संध्या पर इन पांच स्थानों पर दीपक जलाना विशेष फलदायी माना गया है:
तुलसी के पौधे के पास – विष्णु प्रिय तुलसी के समीप दीपक जलाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।
मुख्य द्वार पर – दोनों ओर दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
घर के मंदिर या पूजा स्थान पर – विष्णु और लक्ष्मी के सामने दीप जलाकर सभी कष्टों से मुक्ति पाई जा सकती है।
पीपल के पेड़ के नीचे – देवताओं का वास होने के कारण यहां दीपक जलाने से पितृ शांति मिलती है।
बिल्वपत्र के पेड़ के नीचे – शिव-पूजन के लिए यह स्थान शुभ है। इससे भगवान शिव और विष्णु दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

इस Kamika Ekadashi पर करें संकल्प
हिंदू धर्म की परंपराओं के अनुसार Kamika Ekadashi का व्रत रखने और विधिपूर्वक पूजन करने से जन्म-जन्मांतर के पापों से मुक्ति मिलती है। यदि व्रती इस दिन उपवास रखते हुए प्रभु श्रीहरि विष्णु की पूजा करता है, तुलसी पूजन करता है और दीपदान करता है, तो उसके जीवन से दरिद्रता, रोग और कष्ट दूर हो जाते हैं। इस तिथि को केवल कर्मकांड समझकर न मनाएं, बल्कि पूर्ण श्रद्धा और नियम से इसका पालन करें, तभी इसका आध्यात्मिक और भौतिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

यह भी पढें: Mehak Pari फिर विवादों में! जमानत की शर्त तोड़ी, इंस्टाग्राम ID फ्रीज

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular