नृत्य और टैलेंट प्रतियोगिता से गूंजा पंडाल, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मासूमों ने मोहा मन
झूलेलाल महोत्सव में मुकुट और माला प्रतियोगिता में प्रतिभा रही अव्वल, समाज में खुशी की लहर
संवाददाता
गोंडा। नगर में चल रहे झूलेलाल महोत्सव में इस बार बच्चों की प्रतिभा का अनूठा संगम देखने को मिला। आयोजन में लगातार हो रही प्रतियोगिताओं ने न केवल श्रद्धालुओं को भावविभोर किया, बल्कि समाज की सांस्कृतिक परंपरा को भी नई ऊर्जा दी। सिंधी समाज द्वारा आयोजित इस महोत्सव में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने अपने कौशल का ऐसा प्रदर्शन किया कि पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा।
सिंधी समाज के प्रवक्ता किशन राजपाल ने बताया कि झूलेलाल महोत्सव के अंतर्गत धर्मशाला में बच्चों की नृत्य एवं टैलेंट प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सात वर्ष से ऊपर के बच्चों ने भाग लिया। किसी बच्चे ने नृत्य प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रदर्शन किया, तो किसी ने ढोलक बजाकर अपने हुनर का परिचय दिया। वहीं कुछ बच्चों ने मंत्रों का अर्थ बताकर अपनी ज्ञान-समझ को सामने रखा।
ग्रुप डांस की प्रस्तुतियों ने माहौल को भक्ति और उल्लास से भर दिया। प्रभु झूलेलाल के भजनों पर जब नन्हे कलाकार थिरके तो महिलाओं और पुरुषों की भावनाएं भी उमड़ पड़ीं और कई लोग नाचने लगे। अंत में जब आरती कमेटी ने प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए तो बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

राजपाल के अनुसार, प्रतियोगिता में हिमांशी मनध्यान, लक्ष्य कालानी, मिशा कालानी, पलक साहित्या, अवनी नेभानी, रूहानिका कृपलानी, लक्ष्यका तलरेजा, प्रिशा तलरेजा, गर्वित तलरेजा, कियाँश तलरेजा, पुण्य लधवानी, निधि राहुजा, सर्वेश मनध्यान, देवर्ष, इशिता ठकुकर, शिवन्या ठकुकर, पंखुड़ी नेभानी, हार्दिक रायचंदानी, पार्थ नेभानी, डीशु लालवानी, किट्टू लालवानी, पीहू वलेचा, रेवती वलेचा मुख्य रूप से शामिल रहे।
झूलेलाल महोत्सव में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दो से सात वर्ष तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने अपने परिधानों, अभिनय और नृत्य के माध्यम से प्रतिभा दिखाई। दर्शकदीर्घा में बैठे श्रद्धालुओं ने तालियां बजाकर नन्हे प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। आयोजक मंडल आरती कमेटी की ओर से मिले पुरस्कार ने बच्चों की खुशी को और बढ़ा दिया।
राजपाल के अनुसार, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से मानवी पंजवानी, वैभवी कालानी, खुशी साहित्या, तनीषा लालवानी, कियाँश तलरेजा, ख्याति राहूजा, शानवी जैसवानी, रजत लखमानी, मैहर रायतानी, सिंधुजा, परम ठक्कुर, वान्या दरयानी, सर्वेश मन्धानी, विशेष रायतानी, जयति चेनानी, देवर्षि लधानी आदि शामिल रहे।

झूलेलाल महोत्सव में आयोजित अन्य प्रतियोगिताओं में मुकुट बनाओ प्रतियोगिता में गूंजन मनध्यान ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रभु झूलेलाल की माला बनाओ प्रतियोगिता में नंदिनी राजस्थानी अव्वल रहीं। सिंधी समाज के प्रवक्ता किशन राजपाल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समाज के भीतर छिपी प्रतिभा को सामने लाती हैं और नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ती हैं।
किशन राजपाल ने बताया कि इस तरह झूलेलाल महोत्सव बच्चों और बड़ों के लिए एक समान आकर्षण का केंद्र बना रहा। महोत्सव का हर कार्यक्रम समाज में एक नई ऊर्जा और एकजुटता का संदेश देता दिखा।

यह भी पढें : Land dispute में टंकी पर चढ़ गया युवक, मचा हड़कंप
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 08619730058 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
