IPL छोड़ घर लौटा क्रिकेटर बना बाप, दीजिए बधाई
खेल डेस्क
बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल सोमवार को पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी, अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने एक बेटी को जन्म दिया। इस खुशखबरी को राहुल और आथिया ने सोशल मीडिया पर साझा किया। राहुल फिलहाल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं, लेकिन लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ विशाखापत्तनम में होने वाले मैच से पहले ही वह घर लौट गए थे। यह उनका दिल्ली टीम के लिए पहला सीजन है, लेकिन वह अपने पहले मैच में निजी कारणों से शामिल नहीं हो सके। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने लखनऊ के खिलाफ टॉस के दौरान राहुल की अनुपस्थिति को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। हालांकि, पहले से यह तय माना जा रहा था कि राहुल शुरुआती मैच का हिस्सा नहीं होंगे। राहुल और आथिया ने बेटी के जन्म की जानकारी इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, “बेटी का जन्म हुआ।“ उन्होंने पोस्ट में 24 मार्च 2025 की तारीख भी दी। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेट जगत से बधाइयों का तांता लग गया।
यह भी पढें : शादी की उम्र क्यों घटाने जा रही सरकार?
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310