नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। सेमीकंडक्टर निर्माण को लेकर भारत ने एक और बड़ी छलांग लगाई है। केंद्र सरकार ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के जेवर में देश की छठी सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करने को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि यह परियोजना भारत सेमीकंडक्टर मिशन का हिस्सा है, जिसके तहत अब तक पांच इकाइयों को स्वीकृति मिल चुकी है।
सरकार का यह कदम न केवल इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण को बढ़ावा देगा, बल्कि रोजगार और तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में भी मील का पत्थर माना जा रहा है। सेमीकंडक्टर इकाई से उत्तर भारत में पहली बार अत्याधुनिक तकनीक से जुड़ी गहन निर्माण प्रक्रिया शुरू होगी।
इसी साल शुरू हो सकता है उत्पादन
बताया गया है कि जेवर में लगने वाली यह सेमीकंडक्टर इकाई एचसीएल और फॉक्सकॉन का संयुक्त उपक्रम है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यदि निर्माण कार्य समयबद्ध ढंग से चला, तो इसी साल के अंत तक उत्पादन की शुरुआत हो सकती है। यह इकाई देश की सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी।
यह भी पढें: अपहृत युवक को पुलिस ने बचाया, 3 आरोपी गिरफ्तार
नोएडा और बंगलूरू में जापानी निवेश से बनी नई उम्मीदें
इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने जापानी कंपनी रेनेसास के दो सेमीकंडक्टर डिजाइन सेंटरों का उद्घाटन किया था। नोएडा और बंगलूरू में शुरू हुए इन केंद्रों की खास बात यह है कि इनमें दुनिया की सबसे छोटी 3 नैनोमीटर चिप तैयार की जाएगी। मंत्री ने कहा कि यह पहल भारत के टेक इकोसिस्टम को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में खड़ा करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। सेमीकंडक्टर इकाई के माध्यम से उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रगति के नए युग में प्रवेश कर रहा है।
सेमीकंडक्टर मिशन को नई गति
केंद्र सरकार ने भारत को सेमीकंडक्टर निर्माण का वैश्विक केंद्र बनाने के उद्देश्य से कई नीति निर्णय लिए हैं। भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत न केवल निर्माण, बल्कि डिजाइन और अनुसंधान केंद्रों की स्थापना को भी प्राथमिकता दी जा रही है। सेमीकंडक्टर इकाई जैसे फैसलों से यह स्पष्ट है कि देश केवल उपभोक्ता नहीं, बल्कि वैश्विक आपूर्ति में भागीदार बनने की दिशा में अग्रसर है।
यह भी पढें: BJP के Ex MP बृजभूषण सिंह का दावा
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
