Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाIndependence Day Programs की तैयारी में बच्चों की शानदार प्रस्तुति

Independence Day Programs की तैयारी में बच्चों की शानदार प्रस्तुति

SLBS Degree College में Quiz, Debate और Essay Competition आयोजित

Independence Day Programs की तैयारियों ने बढ़ाया उत्साह, बच्चों में रही तर्कों की टक्कर

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री (एसएलबीएस) डिग्री कॉलेज के ललिता शास्त्री सभागार में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन कर Independence Day Programs की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इसके तहत भारतीय संविधान पर आधारित Quiz Competition का आयोजन हुआ, जिसमें सवाल-जवाब के माध्यम से छात्रों के ज्ञान और तर्कशक्ति की परीक्षा ली गई। इस Constitution Quiz का संयोजन डॉ. शैलेश कुमार ने किया, जबकि पवन कुमार सिंह और अभिषेक सिंह के निर्देशन में प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग पूरी की गई। प्रारंभिक चरण में 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 12 को मुख्य मुकाबले के लिए चुना गया और फिर उन्हें 6 समूहों में विभाजित किया गया।

हिंदी विभागाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी प्रो. जयशंकर तिवारी ने बताया कि Independence Day Programs के तहत आयोजित Quiz Competition के फाइनल राउंड की विजेता निधि शुक्ला और शिवानी सिंह रहीं। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दो समूहों की चार प्रतिभागी वर्तिका पांडेय, दृष्टि श्रीवास्तव, संदीप तिवारी और सत्यम तिवारी रहे। तीसरे स्थान पर निशा सोनी और पूजा शुक्ला रहीं। पांचवें और छठवें समूह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अवधेश कुमार वर्मा और बी.एड. विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चमन कौर शामिल रहीं।

इसी Independence Day Programs के क्रम में ‘आज का भारत, गांधी के सपनों का भारत है?’ विषय पर आयोजित Debate Competition में छात्रों ने पक्ष और विपक्ष में प्रभावशाली तर्क रखे। निर्णायक मंडल ने विषय की प्रस्तुति, तर्क की मजबूती और भाषा के आधार पर पक्ष वर्ग में प्रथम स्थान हर्ष कुमार साहू, द्वितीय स्थान प्रिया शुक्ला और तृतीय स्थान संदीप तिवारी को दिया। विपक्ष वर्ग में प्रथम स्थान हम्जा खान, द्वितीय स्थान गौरव मिश्रा और तृतीय स्थान अंशुमान शुक्ला को मिला। इस प्रतियोगिता का संचालन डॉ. धर्मेंद्र कुमार शुक्ल ने किया, जबकि निर्णायक के रूप में प्रो. अमन चंद्रा, प्रो. शशि बाला और डॉ. चमन कौर ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।

Independence Day Programs की तैयारी में बच्चों की शानदार प्रस्तुति

यह भी पढें : विदेश राज्यमंत्री समेत 5 के खिलाफ FIR का आदेश

प्रो. तिवारी के अनुसार, ‘स्वाधीनता संग्राम में तिरंगे की भूमिका’ विषयक Essay Competition में भी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ. अमित कुमार शुक्ल और डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह के संयोजन में हुई इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ऐतिहासिक तथ्यों और प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से तिरंगे के महत्व को उजागर किया। Independence Day Programs के तहत हुई इस प्रतियोगिता ने छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रबल किया।

समारोह अधिकारी प्रो. जितेंद्र सिंह ने कहा कि Quiz Competition, Debate Competition और Essay Competition जैसी गतिविधियां छात्रों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में मदद करती हैं। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से पहले आयोजित ऐसे Independence Day Programs छात्रों में जिम्मेदारी और राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागरूकता पैदा करते हैं।

इस मौके पर प्रो. अभय कुमार श्रीवास्तव, प्रो. संदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ. मनीष मोदनवाल, डॉ. दिलीप शुक्ल, डॉ. रचना श्रीवास्तव और डॉ. मनीषा पाल मौजूद रहे। भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. परवेज खान ने Quiz Competition का संचालन किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें डॉ. शैलेश कुमार ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, प्रतिभागियों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया, जबकि प्राचार्य प्रो. आर.के. पांडेय ने दीप प्रज्वलन और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर Independence Day Programs के लिए आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

Independence Day Programs की तैयारी में बच्चों की शानदार प्रस्तुति

यह भी पढें : MSS Plus Technology से गोंडा में शुरू हुई गड्ढामुक्त हरित सड़क क्रांति

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 08619730058 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular