अवैध खनन पर डीएम नेहा शर्मा सख्त
जिला खनन अधिकारी से 24 घंटे में तलब किया स्पष्टीकरण
अवैध खनन पर निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश
संवाददाता
गोंडा। अवैध खनन की सूचना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने खनन अधिकारी अभय रंजन से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली देहात के रुद्रपुर बिसेन गांव में बिना अनुमति मिट्टी खनन की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। डीएम ने उन्हें गंभीरता से लेते हुए उक्त ग्राम में अवैध रूप से मिट्टी खनन की शिकायत पर खनन अधिकारी को मौके पर जाकर निरीक्षण करने और आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, खान अधिकारी ने बिना गहन जांच के सतही रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें अनुमति प्राप्त भूखंडों में खनन की बात कही गई और शिकायत को आपसी रंजिश से प्रेरित बताया गया।
यह भी पढें: फर्जी प्रमाणपत्र जारी कर फंसे 11 लेखपाल
अवैध खनन के मामले पर खनन अधिकारी के रवैये को अत्यंत उदासीन और उपेक्षात्मक बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन जैसे संवेदनशील विषय में विभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी होती है कि वह तत्काल मौके पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति की निष्पक्ष जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी अवैध खनन कार्य न हो रहा हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी को वैध अनुमति प्राप्त है, तो यह देखना आवश्यक है कि वह खनन अनुज्ञप्ति की शर्तों का पूर्ण पालन कर रहा है या नहीं। हालांकि, संबंधित प्रकरण में खनन अधिकारी द्वारा उक्त जिम्मेदारियों की अनदेखी की गई है, जिससे उनकी कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिह्न उत्पन्न होते हैं।
यह भी पढें: कूटरचित दस्तावेज से ठगी करने वाला गैंग बेनकाब
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि खनन अधिकारी तत्काल मौके पर जाकर जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि यदि अनुमति से इतर किसी भी भूखंड पर अवैध खनन हुआ है या अनुज्ञप्ति की शर्तों का उल्लंघन किया गया है, तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, इस संदर्भ में स्पॉट मेमो सहित विस्तृत जांच आख्या 16 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से जिलाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत की जाए।
यह भी पढें: योगी सरकार ने अचानक हटाए 16 आईएएस अधिकारी
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com