Gonda : SHG उत्पादों को लगे पंख, राज्य के बाहर भी बिकेंगे ‘अरगा’ ब्रांड
प्रभारी मंत्री ने किया ब्रांड का विमोचन, प्रशासन ने उपलब्ध कराया विपणन का मजबूत प्लेटफार्म
ट्विटर-ट्विटर खेलना बंद करें अखिलेश यादव, जनता के बीच जाने से होगा कल्याण-अनिल राजभर
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोशल मीडिया से बाहर निकलकर जनता के बीच जाएं और ट्विटर-ट्विटर खेलना बंद करें। जब तक जनता के बीच जाकर उनकी बातों को नहीं समझेंगे और उस दिशा में काम नहीं करेंगे, तब तक प्रत्येक चुनाव में उनका यही हश्र होगा, जो बीते नगर निकाय चुनावों में हुआ है। वह शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता के बीच भारतीय जनता पार्टी की स्वीकार्यता किस स्तर तक है, इसका प्रमाण राजनीतिक दलों को बीते नगर निकाय चुनावों में मिल चुका है। बिहार के एक विधायक द्वारा श्री रामचरित मानस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजभर ने उसे आसुरी विचारधारा वाला बयान बताया। गोंडा जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही आसुरी विचारधारा के लोग ऐसे उलूल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। जनता ने इन्हें पूरी तरह से नकार दिया है। इसलिए वे बेवजह का बयान देकर अपने ‘फ्रस्टेशन’ को निकाल रहे हैं। इनके बयानबाजी से कुछ होने वाला नहीं है।
भारत को दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने की ओर हैं हम
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केन्द्र तथा विभिन्न राज्यों की भाजपा सरकारें जनता के सहयोग से चरण बद्ध तरीके से भारतीय जनता पार्टी के एजेंण्डे पर काम कर रही हैं। हम देश को पूर्ण आत्म निर्भर तथा विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में अग्रसर हैं। इसके लिए विधि सम्मत तरीके से हमें जो भी करना होगा, करेंगे। राजनीतिक पार्टियों के लोग केवल विरोध करने के लिए क्या कुछ कहते हैं, इससे हम पर कोई फर्क नहीं पड़ता। जनता के समर्थन से हम अपना काम करते रहेंगे। कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा विदेशी दौरों पर केन्द्र सरकार की आलोचना किए जाने सम्बंधी एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि उनसे इससे ज्यादा की उम्मीद ही क्या की जा सकती है। भारत एक समृद्ध राष्ट्र तथा विश्व की सबसे मजबूत अर्थ व्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर है। कांग्रेसियों को यह बात हजम नहीं हो रही है। इसलिए वे दुनिया भर में घूम-घूमकर देश की बदनामी करवा रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नौटंकीबाज बताते हुए अनिल राजभर ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा किए गए शराब घोटाले की जांच एजेंसियों द्वारा निष्पक्ष रूप से की जा रही है। सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और एक मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में हैं। अरविंद केजरीवाल को भी जेल जाने का डर सता रहा है। इसीलिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्हें डर है कि जांच में कहीं उनका नाम भी न आ जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में मंत्रियों ने दिल्ली को लूटने का काम किया है। इसके बाद नौटंकी शुरू किया है। इस नौटंकी से आप बचेंगे नहीं।
अब तक 55 उत्पादों की बिक्री के लिए किया गया अनुबंध पत्र
इससे पूर्व उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन के तहत जिले भर में गठित करीब 10 हजार महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जाने वाले 55 प्रकार के खाद्य उत्पादों को एक ब्रांड नाम देकर उसके सुव्यस्थित विपणन के लिए प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ब्रांड ‘अरगा’ का विमोचन किया। खाद्य सुरक्षा विभाग से प्रशिक्षण के उपरान्त निर्मित किए जाने इन सभी उत्पादों की बिक्री अब ‘अरगा’ नाम से की जाएगी। कार्यक्रम में आइटीसी, रिलायंस जैसी बड़ी कम्पनियों के साथ ही जिले के 300 से अधिक फुटकर दुकानदारों के साथ जिला प्रशासन की तरफ से इन उत्पादों की बिक्री के लिए अनुबंध करवाया गया है। भविष्य में इन उत्पादों की आनलाइन मार्केटिंग भी किया जा सकेगा। प्रभारी मंत्री ने विधायक गण बावन सिंह, प्रतीक भूषण सिंह व विनय कुमार द्विवेदी, मण्डलायुक्त यज्ञेश्वर राम मिश्र, डीआइजी एपी सिंह, डीएम नेहा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौलि के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा ‘अरगा’ ब्रांड की लांचिंग की। उन्होंने जिले की विभिन्न स्वयं सहायता समूह महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और अच्छा कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि जिले के वजीरगंज के समीप स्थित अरगा पार्वती पक्षी विहार के नाम पर इस ब्रांड का नामकरण किया गया है।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
अनुरोध
*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, पूर्वान्ह 11 बजे से यादों का झरोखा, दोपहर 12 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, दोपहर बाद 3 बजे से आरजे सैंपी के साथ कार्यक्रम “ताका झांकी”, शाम 5 बजे से आरजे दक्ष के साथ किशोरों और युवाओं पर आधारित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम “टीन टाइम”, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें शो “सुधर्मा“ में। इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे प्रताप, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर अथवा हमारे वाट्सएप नम्बर 9565000908 पर हमें मैसेज कर सकते हैं।’
Informer की आवश्यकता
गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com