जानकी शरण द्विवेदी
Gonda News: जिले में पिछले दिनों हुए एक सड़क हादसे में बारह लोगों की मौत के मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को छह लाख रुपये की मदद दी है। यह जानकारी देते हुए पार्टी के युवा चेहरा व गोंडा सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे सूरज सिंह ने बताया कि पीड़ितों की मदद के लिए गुरुवार को उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंटकर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीहागाँव निवासी प्रहलाद कसौधन की पत्नी एवं दो बेटियों, दयावती के पुत्र, पुत्रवधू, पौत्री एवं पौत्र, राम रूप की पत्नी, पुत्र एवं पुत्री तथा राम मिलन की पत्नी व कमला की पुत्री की मृत्यु पर सभी पांच परिवारों के मुखिया को एक-एक लाख की सांत्वना राशि दी है। सूरज सिंह ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व, इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में चार मृतकों के परिजनों को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा 25-25 हजार रुपए (कुल धनराशि एक लाख) की आर्थिक सहायता राशि दी गयी है। इस प्रकार से सपा की तरफ से कुल छह लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।
सूरज सिंह ने बताया कि इसके अलावा जनपद में गुब्बारा फटने से जले हुए 10 युवकों के इलाज हेतु भी पार्टी ने 50-50 हजार रुपए की मदद की। इसी प्रकार तरबगंज में विश्वकर्मा समाज के लड़के की हत्या पर दो लाख, बेलावां में यादव समाज के बच्चे की हत्या पर एक लाख, ब्राह्मण परिवार के दो बच्चों के सड़क हादसे में निधन होने पर दो लाख, धानेपुर नवजात शिशु को जानवर काटने से मृत्यु पर एक लाख, इमिलिया में सर्पदंश से मरे युवक को एक लाख, सुभागपुर में किडनी ट्रांसप्लांट हेतु ढ़ाई लाख रुपए, कस्टोडियल डेथ में मरे युवक को दो लाख की आर्थिक मदद प्रदान की गई है। सूरज सिंह ने जनपद गोंडा के समस्त नागरिकों की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सत्ता में न होते हुए जो असहायों की मदद करते हैं, उन्हें अखिलेश कहते हैं।
हत्या के चार दोषियों को सश्रम आजीवन कारावास
Gonda News: जिले की एक अदालत ने गुरुवार को करीब साढ़े आठ वर्ष पूर्व पुराने हत्या के एक मामले में तीन सगे भाईयों समेत चार अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए सश्रम आजीवन कारावास तथा अर्थदंड की सजा सुनाई है।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) अमित कुमार पाठक के अनुसार, जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरी माझा निवासी करतार नाथ तिवारी ने 20 फरवरी 2017 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके भाई निरंकार नाथ तिवारी उर्फ मन्नूलाल भोर में शौच के लिए घर से निकले थे। उसी समय पुरानी रंजिश के कारण ग्राम राजगढ़ अमीन निवासी माधव राज पुत्र राम गुलाम, त्रिभुवन, राम शंकर व मुन्ना पुत्रगण देवता दीन, रामेश्वर पुत्र दद्दन पाठक और राजेश सिंह पुत्र छोटकऊ सिंह घात लगाकर बैठे थे। भनक लगते ही निरंकार जान बचाकर भागे और गांव के ही राज किशोर के घर पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें वहां से जबरन उठा लिया और पीट-पीट कर हत्या कर दी।
विवेचक ने विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य संकलित करते करके चार आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। अमित पाठक के अनुसार, सत्र परीक्षण के दौरान मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार-तृतीय ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों, गवाहों के बयान और अभियोजन व बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद माधव राज व तीन सगे भाईयों त्रिभुवन, राम शंकर और मुन्ना को सश्रम आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को 21-21 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड न देने की स्थिति में अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
जमानत प्रार्थनापत्र निरस्त
Gonda News: एडीजे चतुर्थ नम्रता अग्रवाल ने जमीन का दोबारा बैनामा कर ठगी के मामले में मो. रफीक व जन्नतुन्निशा का जमानत प्रार्थनापत्र निरस्त कर दिया है। धानेपुर के अलफनगर रुद्रगढ़ नौसी निवासी राम नरायन ने थाने में केस दर्ज कराया था। कहा कि 13 अप्रैल 2021 को गांव के ही मो. रफीक ने उन्हें जमीन का बैनामा किया था। इसके एवज में उन्होंने रफीक को उनकी पत्नी जन्नतुन्निशा के सामने छह लाख रुपये नकद दिए थे। जब वह जुताई करने गए तो जन्नतुन्निशा ने कहा कि इस जमीन का बैनामा उन्होंने 15 मार्च 2021 को ही पति से अपने नाम करा लिया था।

डा. तन्वी मलिक ने दिखाई तिरंगा रैली को हरी झंडी
Gonda News: सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश के अनुक्रम में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तत्वाधान में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। समाजशास्त्र की प्रवक्ता डा. तन्वी मलिक ने हरी झण्डी दिखाकर ‘तिरंगा यात्रा’ रैली को रवाना किया। रैली को एनएसएस कार्यक्रमाधिकारी डा. मौसमी सिंह तथा डा. नीतू सिंह ने सम्पन्न कराया। महाविद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसे महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा. आनन्दिता रजत ने सम्पन्न कराया जिसमें खुशी अग्रवाल, उमरा, शिवानी पाण्डेय, काजल मिश्रा, पूर्णिमा शुक्ला आदि ने भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव, डा. नीलम छाबड़ा, चीफ प्राक्टर रंजना बन्धु, डा. अमिता श्रीवास्तव, डा. विमला, अर्जुन कुमार चौबे, सुबेन्दु वर्मा, सुनीता मिश्रा, हिमांशी शुक्ला, नेहा, मंगली राम, अरविन्द कुमार पाठक, मनोज सोनी, दिनेश कुमार मिश्रा, संतोष, दिनेश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में छात्राओं ने तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया।
घर में लटकती मिली महिला की लाश
Gonda News: नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव में छत में लगे कुंडे से फंदे से महिला की लाश लटकती मिली। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने फौती सूचना के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। तुलसीपुर माझा गांव के मजरा पांडेय पुरवा में घर के अंदर शालिनी (35) पत्नी शोभित पांडेय की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में छत के कुंडे से लटकी मिली। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के एक आठ साल का बेटा अक्षत पांडेय का रो-रोकर हाल-बेहाल है। महिला एसआई अंतिमा सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई होगी।

हम बिखरे तो विनाश तय-दिवाकर सोमानी
Gonda News: संगठन में ही शक्ति है और बिखराव से विनाश ही होगा। हमें जाति, वर्ग को भूलकर सिर्फ हिन्दू सनातन बनना है, जिससे देश और धर्म दोनों सुरक्षित रह सकें। यह बात बालपुर बाजार में स्थित श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित अखंड भारत संकल्प दिवस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सोमानी ने कही। दिवाकर सोमानी ने कहा कि देश के विभाजन के कारण लाखों हिंदुओं ने अपनी जान गंवायी एवं करोड़ों लोगों को अपनी जन्म एवं कर्मभूमि से विस्थापित होकर शरणार्थी शिविरों में शरण लेना पड़ा था।
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान व बांग्लादेश इसका उदाहरण है। इसलिए देश को सशक्त बनाने एवं एक बनाए रखने के लिए एक ही उपाय है। कार्यक्रम को जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख आनंद वर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगम लाल मोदनवाल ने और संचालन संयोजक सर्वजीत सिंह ने किया। इस मौके पर कमलकांत गोस्वामी, रोशन, राकेश गुप्ता, प्रह्लाद मोदनवाल, अशोक कुमार ओझा, महाराजदीन गुप्ता, रज्जन लाल सोनी, राम सजन यादव, महेश गुप्ता, शिवपाल सोनी, भगवान प्रसाद तिवारी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढें : MSS Plus Technology से गोंडा में शुरू हुई गड्ढामुक्त हरित सड़क क्रांति
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 08619730058 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
