Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda Capsule: करंट से किशोर की मौत

Gonda Capsule: करंट से किशोर की मौत

Gonda News: खरगूपुर थाना क्षेत्र के दुल्हापुर पहाड़ी के मजरा चहुआ कुट्टी में करंट लगने से 15 वर्षीय मुंशीलाल उर्फ विनय कुमार शुक्ला की मौत हो गई। परिवार के अनुसार, मुंशीलाल स्थानीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 7 का छात्र था और रोज़ की तरह सुबह घर से घास काटने निकला था। दोपहर तक न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की और वह धान के खेत की मेड़ पर झटका तार के पास पड़ा मिला। परिजन उसे तुरंत नज़दीकी निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर खरगूपुर और इटियाथोक पुलिस पहुंची और मौके का मुआयना किया। परिजनों का आरोप है कि खेत में झटका तार लगाया गया था और उसमें बिजली दौड़ाई जाती थी, जिसकी चपेट में आने से हादसा हुआ।

नवाबगंज में मैजिक वाहन ने रौंदा, तीन गंभीर
Gonda News: नवाबगंज कस्बे के थाना चौराहे के पास सचदेवा स्कूल के मोड़ पर तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने सड़क किनारे खड़े एक परिवार को टक्कर मार दी, जिसमें माता-पिता गंभीर रूप से घायल हुए और बेटा शिवा (20) की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। मंहगूपुर गांव निवासी राजू, उनकी पत्नी बचौना देवी और बेटा शिवा बाजार से लौट रहे थे। शिवा ने बाइक खड़ी कर डिग्गी से सामान निकालना शुरू किया ही था कि अचानक बेकाबू मैजिक ने तीनों को बाइक सहित रौंद दिया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल तीनों को अयोध्या के श्रीराम अस्पताल पहुंचाया। चार दिन पहले ही राजू ने बेटे के लिए नई बाइक खरीदी थी, जो दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता बरामद
Gonda News: कटरा बाजार पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी कुलदीप कनौजिया (26) निवासी जरवल रोड बहराइच को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। पीड़िता की मां ने 26 मई को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि आरोपी उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और सुरागरसी करते हुए आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने पीड़िता की काउंसलिंग कराते हुए परिवार को आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराई है।

शराबी बाइक सवार की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत
Gonda News: गोंडा–उतरौला मार्ग पर बाबागंज के पास कल देर शाम हुए सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता ननकन प्रसाद की मौत हो गई। श्रीनगर बाबागंज निवासी ननकन प्रसाद ठेला लेकर घर लौट रहे थे, तभी नशे में धुत बाइक सवार शनि चौधरी ने ठेले में जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल ननकन को ओएन पांडेय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे सूरज कसौधन की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

36 बोरी सरकारी राशन बरामद, कोटेदार पर शिकंजा
Gonda News: नवाबगंज क्षेत्र की कोल्हमपुर चौकी पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से 36 बोरी सरकारी खाद्यान्न (28 बोरी चावल, 8 बोरी गेहूं) बरामद कर कालाबाजारी की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी। ग्रामीणों की शिकायत और मुखबिर की सूचना पर ट्रॉली को रोका गया। जांच में पता चला कि ट्रॉली नरायनपुर गांव के कोटेदार हनुमान गौड़ की है और उसका पुत्र वीरेंद्र गौड़ राशन बेचने ले जा रहा था। पूर्ति निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि कोटेदार का स्टॉक शून्य दिख रहा है और नई उठान भी नहीं हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार प्रति व्यक्ति 1 किलो राशन की कटौती कर रहा था। मामले की सूचना एसडीएम तरबगंज विश्वामित्र सिंह को दे दी गई है और पूर्ति विभाग जांच कर रहा है।

ट्रांसफॉर्मर से टकराकर बंदर की मौत, ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार
Gonda News: तरबगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत होल्लापुर में एक बंदर की ट्रांसफॉर्मर से टकराकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुत्तों से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ रहा बंदर पास के बिजली पोल पर लगे ट्रांसफॉर्मर से टकरा गया और मौके पर ही करंट से उसकी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान और समाजसेवी अजय सिंह को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचे और लोगों के साथ मिलकर हिंदू रीति-रिवाज से बंदर का अंतिम संस्कार कराया। इस मानवीय पहल की स्थानीय स्तर पर सराहना हो रही है। शिव बहादुर सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य करिया, राम प्रकाश यादव, वीरेंद्र, सुरेंद्र, विजय विश्वकर्मा, अवनीश, नैतिक समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

धानेपुर में भेष बदलकर भीख मांगता युवक पकड़ा, वीडियो वायरल
Gonda News: धानेपुर के ठठेरी नगर बाजार में एक युवक को हिंदू वेशभूषा में भीख मांगते हुए पकड़ लिया गया। स्थानीय लोगों को शक होने पर युवक से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना नाम सोहेल खान, निवासी टिकरिया सालपुर और पिता का नाम अब्बान खान बताया। कड़ी पूछताछ में उसने गलती मानी और माफी मांगी। मौके पर मौजूद दिव्यांश कौशल के कहने पर उसने कपड़े बदले और कान पकड़कर उठक-बैठक भी की। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

वजीरगंज में कार-बाइक टक्कर, तीन घायल; एक नाज़ुक
Gonda News: वजीरगंज थाना क्षेत्र के नगवा गांव के पास शराब के नशे में कार चला रहे संदीप सिंह ने एक मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग दिलशाद (35), करीम (40) और सैफ अली (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। यह तीनों बिरहमतपुर के रहने वाले हैं और वजीरगंज से गोंडा जा रहे थे। टक्कर इतनी तेज़ थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सभी खाई में जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तुरंत सीएचसी वजीरगंज पहुंचाया, जहां से उन्हें गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। दिलशाद की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। वजीरगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि कार और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी चालक की तलाश जारी है।

यह भी पढें : धर्म छिपाकर युवती से शादी और गर्भपात का आरोपी गिरफ्तार

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 08619730058 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular