जानकी शरण द्विवेदी
Gonda News: उत्तर प्रदेश शासन के विशेष अभियान के तहत जनपद की एएचटीयू टीम ने बालश्रम रोकथाम के लिए बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना नबाबगंज व थाना वजीरगंज क्षेत्र में मंगलवार को चलाए गए अभियान के दौरान दुकानों, होटलों और प्रतिष्ठानों की सघन चेकिंग की गई।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप की अगुवाई में की गई जाँच पड़ताल में तीन सेवा नियोजकों द्वारा तीन बच्चों से बालश्रम कराए जाने की पुष्टि हुई। नियोजकों के विरुद्ध निरीक्षण टिप्पणी काटी गई। अन्य को चेतावनी दी गई कि भविष्य में बालश्रम कराते पाए गए तो एएचटी प्रभारी द्वारा सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बच्चों को जागरूक किया गया। उन्हें हेल्पलाइन नंबरों महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, महिला सहायता 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड लाइन 1098, एम्बुलेंस सेवा 108, साइबर हेल्पलाइन 1930 और भ्रष्टाचार हेल्पलाइन नम्बर 7839856332 की जानकारी दी गई।
एएचटी प्रभारी लाल बिहारी ने आमजन से अपील की कि बच्चे नियमित विद्यालय जाएं और यदि कहीं बालश्रम होता दिखे तो तत्काल 1098 या 112 पर सूचना दें। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे।

पीएम मोदी से मिले सांसद करण भूषण सिंह
Gonda News: कैसरगंज से सांसद करण भूषण सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सांसद अपने बेटे अमर्थ भूषण सिंह और बेटी कामाक्षी सिंह के साथ संसद भवन पहुंचे। पहले गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात में उन्होंने बच्चों से हालचाल लिया और पढ़ाई को लेकर सुझाव दिए।
इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट के दौरान बच्चों ने उन्हें हनुमान जी का छोटा गदा भेंट किया, जिस पर पीएम मुस्कुराए और गदा के महत्व के बारे में बच्चों से चर्चा की। पीएम ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और शिक्षा के महत्व पर बातचीत की। उन्होंने अंत में बच्चों से कहा, ‘अपने बाबा (बृजभूषण शरण सिंह) को मेरा प्रणाम कहना।’

तरबगंज पुलिस ने जालसाजी के दो वांछित अभियुक्तों को पकड़ा
Gonda News: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत तरबगंज पुलिस ने जालसाजी मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, थाना तरबगंज पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 490/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506, 120बी भादवि से संबंधित अभियुक्त बालमीक पुत्र रामफेर तथा उसकी पत्नी निशा देवी निवासी ग्राम कुरहा सिंहपुर को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
वादी जयकिशन ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि इन दोनों ने उसकी भूमि का फर्जी बैनामा कराया और विरोध करने पर धमकियां भी दीं। विवेचना के दौरान आरोप सही पाए गए, जिसके बाद 19 अगस्त 2025 को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, गला दबाकर की गई शिवम शुक्ला की हत्या
Gonda News: कटरा बाजार थाना क्षेत्र के पहाड़ापुर गांव निवासी 25 वर्षीय शिवम शुक्ला की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। घटना बीते 16 और 17 अगस्त की मध्यरात्रि की है। जानकारी पाकर पंजाब से मृतक के पिता लल्लू शुक्ला और भाई शुभम शुक्ला घर पहुंचे और थाने में तहरीर दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि शिवम की पत्नी निशा शुक्ला अपने प्रेमी अक्षय शुक्ला, प्रदीप दुबे और भागीरथी शुक्ला के साथ मिलकर हत्या की साजिश में शामिल रही। पिता ने बताया कि विवाह के बाद से ही पत्नी से विवाद रहता था। उन्होंने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर भी जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

जले ट्रांसफार्मर न बदले जाने पर ग्रामीणों का पावर हाउस पर धरना
प्रदीप पाण्डेय
Gonda news: इटियाथोक क्षेत्र के लखनीपुर अंतर्गत मकदूमपुरवा मजरे में 23 दिन पूर्व जले 10 केवीए ट्रांसफार्मर को नहीं बदले जाने से आक्रोशित ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्थानीय पावर हाउस पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री बजरंगी तिवारी के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर मनमानी का आरोप लगाया और कहा कि जब तक गांव में नया ट्रांसफार्मर स्थापित नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा।
ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर जलने के कारण लोग भीषण गर्मी में परेशान हैं। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, इनवर्टर और मोबाइल फोन डिस्चार्ज पड़े हैं। प्रदर्शनकारियों ने 25 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। उन्होंने पावर हाउस पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी बंद करा दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सप्लाई बहाल कराई।
अवर अभियंता अजय गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा 10 केवीए का नया ट्रांसफार्मर भेजा गया था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे लगाने नहीं दिया और 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को मांग से अवगत करा दिया गया है और जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।
नवविवाहिता से छेड़छाड़, आरोपी ने बनाया वीडियो
Gonda News: वजीरगंज थाना क्षेत्र में नवविवाहिता के साथ पड़ोसी द्वारा छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी शक्ति कश्यप उससे मोबाइल पर पहले से बातचीत करता था। 10 अगस्त की रात घर में अकेली होने पर उसने अश्लील हरकत कर वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। मंगलवार को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी संतोष मिश्र ने कहा कि जांच की जा रही है।
डॉक्टर की दुकान से इन्वर्टर-बैटरी और नकदी चोरी
Gonda News: तरबगंज थाना क्षेत्र के परसदा बाजार में अज्ञात चोरों ने डॉक्टर की दुकान का पिछला दरवाजा तोड़कर इन्वर्टर, बैटरी और 10 हजार रुपये नगद चुरा लिए। पीड़ित ढोढेपुर निवासी परशुराम मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। चोरी की वारदात 18 अगस्त की रात हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दयानंद इंटर कॉलेज में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित
Gonda News: दयानंद शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज, मगुरा बाजार में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है और केवल गुटखा, पान-मसाला या मदिरा तक सीमित नहीं, बल्कि मोबाइल और अन्य बुरी आदतें भी ‘नशे’ का रूप ले लेती हैं।
उन्होंने कहा कि देर रात तक गैर-शैक्षिक कंटेंट देखना पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव डालता है और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है। युवाओं को बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू और मादक पदार्थों से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए उन्होंने आह्वान किया कि गाँव-गाँव जाकर नशा मुक्ति अभियान चलाया जाए। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य शिवशंकर नाथ मिश्रा, संतोष कुमार, प्रियंका गुप्ता, रेनू तिवारी, ललित तिवारी, सुनीता तिवारी, जगदीश प्रसाद सिंह, सुनील कुमार, देवेंद्र बाजपेई, सुखदेव, रीना सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
परसपुर पुलिस ने दहेज हत्यारोपी को किया गिरफ्तार
Gonda News: परसपुर थाना पुलिस ने दहेज हत्या मामले में नामजद आरोपी नन्द कुमार उर्फ नन्दलाल पुत्र बच्चा राम निवासी ग्राम अन्दूपुर को गिरफ्तार कर लिया। वादी विनोद निवासी वीरपुर ने तहरीर दी थी कि उसकी पुत्री की शादी आरोपी से हुई थी और शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। 17 अगस्त को ससुराली जनों ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में परसपुर थाने में पाँच अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। परसपुर पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी नन्द कुमार को मलाव नहर पुलिया के पास से दबोचा और न्यायालय रवाना कर दिया।
अनियंत्रित ट्रक ने बिजली के खंभे तोड़े, 200 घरों की सप्लाई बाधित
Gonda News: खरगूपुर के रुपईडीह ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत भूड़कुड़ी में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने चार बिजली के खंभे तोड़ दिए। हादसा उस समय हुआ जब स्कूली बच्चे विद्यालय आ-जा रहे थे। ग्रामीणों ने ट्रक को रोककर बिजली विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने गिरे तारों व खंभों को हटाकर मार्ग साफ कराया। हादसे से करीब 200 घरों की बिजली गुल हो गई। ग्राम प्रधान राम केवल वर्मा ने इस संबंध में लिखित शिकायत दी है। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढें : डीएम Priyanka Niranjan की रिपोर्ट पर PCF के जिला प्रबंधक निलंबित
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 08619730058 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
