प्रदीप पाण्डेय
गोण्डा। इटियाथोक ब्लाक मुख्यालय सभागार में जिला व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के द्वारा बीएलओ को गरुड ऐप की जानकारी दी गई। इस दौरान इस ऐप के माध्यम से काम करने के तरीके बताए गए। यहां तमाम शिक्षा मित्र, सफाईकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम रोजगार सेवक, नलकूप चालक आदि मौजूद रहे। इन सभी बीएलओ को गरुड़ एप के माध्यम से मतदाताओं का आंनलाईन आवेदन प्रपत्र 6, 7 व 8 भरने को लेकर भाग संख्या 150 से 300 तक के बीएलओ व पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सहायक चकबन्दी अधिकारी व बीडीओ ने बताया कि गरुड़ ऐप के माध्यम से ही बीएलओ के द्वारा प्रपत्र 6,7 व 8 का आनलाईन व आफलाईन आवेदन भरें जाएंगे। सभी बीएलओ अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन मोबाईल के प्ले स्टोर से गरुड़ ऐप को डाउनलोड कर रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर इंट्री कर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे। साथ ही उन्होंने सभी पर्वेक्षकों को बीएलओ कि समस्याओं का निदान करने और बीएलओ का वर्तमान मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में ऐप के माध्यम से आवेदन पत्र भरने की विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस मौके पर भाग संख्या 150 से 300 तक के सभी बीएलओ, पर्वेक्षक व अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : खाद, बीज की दुकान पर लिखाए जाएंगे अधिकारियों के फोन नम्बर
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
