Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda Capsule: विश्व युवा कौशल दिवस पर मॉडल्स ने लूटी महफिल

Gonda Capsule: विश्व युवा कौशल दिवस पर मॉडल्स ने लूटी महफिल

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। विश्व युवा कौशल दिवस पर मंगलवार को ITI सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया। बच्चों ने मात्र सौ रुपये में तैयार डीसी कूलर, बोआई व सिंचाई में उपयोगी सोलर एंड मैकेनिकल मल्टी परपज एग्रीकल्चर मशीन, रैन डिटेक्टर जैसे अनोखे मॉडल पेश किए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अंकिता जैन ने प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ निजी कंपनियों द्वारा चयनित 11 युवाओं को चयन पत्र देकर किया गया। 22 सफल और हुनरमंद युवाओं को भी सम्मानित किया गया।

प्राचार्य राम सिंह ने कहा कि ITI ऐसा मंच है जहां से बच्चे हुनरमंद बनकर निकलते हैं और भविष्य में बेरोजगारी से बचते हैं। CDO ने ITI के महत्व पर जोर देते हुए बच्चों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण पर एक नाटक का मंचन भी हुआ और छात्राओं ने मेहंदी स्टॉल लगाकर उत्साहवर्धन किया। DIOS डॉ. रामचंद्र, उद्योग उपायुक्त बाबू राम सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Gonda News: नाबालिग से छेड़छाड़ की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले वादी को जेल
जिले के थाना कौड़िया क्षेत्र के झौहना गांव में नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले वादी को अदालत ने जेल भेज दिया है। अपर जिला जज राजेश नारायण मणि त्रिपाठी ने आरोपी वादी को तीन दिन की कैद और पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माने की राशि न देने पर उसे तीन दिन और जेल में रहना होगा।

मामला तीन अप्रैल 2022 का है जब वादी ने सीतापुर निवासी युवक पर आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ स्कूल से लौटते समय छेड़छाड़ और लूटपाट की गई। पुलिस ने पाक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी थी। लेकिन ट्रायल के दौरान आरोप साबित नहीं हो सका। अदालत ने आरोपी को बरी कर दिया और वादी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

वादी अदालत में हाजिर नहीं हुआ तो उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ। आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। वादी ने अदालत में जुर्म कबूल कर मुकदमा खत्म करने की गुहार लगाई। लेकिन अदालत ने तीन दिन का कारावास और पांच हजार का जुर्माना लगा दिया। यह फैसला झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वालों के लिए चेतावनी है।

Gonda News: किशोर की गला दबाकर हत्या
देहात कोतवाली क्षेत्र के सिसई टिकरिया गांव में एक 14 वर्षीय किशोर विशाल की हत्या गला दबाकर की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई है। किशोर की लाश गन्ने के खेत में मिली थी और जानवरों के खाने से शव क्षत-विक्षत हो गया था।

पुलिस के अनुसार, मृतक विशाल बीते पंचायत चुनाव के दौरान घायल हुआ था और मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चल रहा था। अदालत में गवाही होनी थी, इससे बचने के लिए साजिश रचकर विशाल की हत्या कर दी गई। परिजनों ने गांव के मुकेश, नूरामेंट, असलम और जाकिर पर हत्या का आरोप लगाया है। देहात कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। जल्द ही हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढें: अन्नू भैया तेरहवीं पर चौंकाने वाला फैसला, नहीं होगा पारंपरिक भोज!

Gonda News: सावन मेला के लिए गोंडा-अयोध्या के बीच विशेष ट्रेन
सावन मेला को देखते हुए गोंडा-अयोध्या धाम के बीच एक जोड़ी मेला अनारक्षित विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 27 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी और खासकर कांवरियों व श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। गोंडा से ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को चलेगी, जबकि अयोध्या धाम से सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और रविवार को वापसी होगी। गोंडा से ट्रेन रात 09:40 बजे रवाना होकर अयोध्या धाम 11:50 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन देर रात 12:45 बजे अयोध्या धाम से गोंडा के लिए चलेगी और भोर में 03:30 बजे गोंडा पहुंचेगी।

जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि ट्रेन कई छोटे स्टेशनों जैसे बरुआचक, मोतीगंज, झिलाही, मनकापुर, टिकरी, नवाबगंज, कटरा और रामघाट हाल्ट से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन से मेले में आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी और भीड़ प्रबंधन में मदद मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है।

Gonda News: युवक को पेड़ से बांधकर पीटा
छपिया क्षेत्र के सुरुवार बुजुर्ग गांव में मोटर का तार ट्रैक्टर में फंसने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि रोशनलाल पासवान को पेड़ से बांधकर लाठी-डंडों से पीटा गया। मंगलवार को जब रोशनलाल खेत से ट्रैक्टर निकाल रहा था तभी तार फंसने की घटना हुई। इस विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके बाद चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

Gonda News: पूर्व सांसद आनंद सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
मनकापुर में पूर्व सांसद राजा आनंद सिंह के निधन पर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, सांसद विजय दूबे समेत कई नेताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में सांसद प्रयागराज उज्जल रमन सिंह, विधायक विवेकानंद पांडेय, पूर्व सांसद राजेश पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा में गोंडा जिले और आस-पास के कई क्षेत्रों से लोग शामिल हुए। पूर्व सांसद की सादगी और जनसेवा को याद करते हुए लोगों की आंखें नम हो गईं। इस मौके पर सभी नेताओं ने राज आनंद सिंह के कार्यों को याद कर उन्हें महान जनसेवक बताया। सभा में जयवर्धन सिंह, दुर्गेश कुमार सोनी, पूर्व विधायक रामविसुन आजाद, राजीव रस्तोगी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढें: Abhishek Prakash bribe case में नया झटका! घूसखोरी के आरोपों में सस्पेंड IAS को चार्जशीट

Gonda News: बालाजी एसोसिएट पर आयकर विभाग का छापा
आयकर विभाग की टीम ने शहर के बेलसर रोड पर स्थित बालाजी एसोसिएट के ऑफिस में छापा मारकर तीन साल का डेटा कब्जे में लिया। लौवाटेपरा निवासी सचिन मिश्र के कार्यालय में राजनीतिक दलों को चंदा देने के नाम पर फर्जी टैक्स छूट लेने की सूचना के बाद यह छापा मारा गया। जब्त किए गए दस्तावेजों में अधिकतर रिटर्न शिक्षकों के बताए जा रहे हैं।

अपर आयकर निदेशक (रेड विंग लखनऊ) अभिषेक यादव के हवाले से बताया गया कि दस्तावेजों और कंप्यूटर डेटा की जांच की जा रही है। करीब तीन साल के रिकॉर्ड में कई गड़बड़ियां सामने आ सकती हैं। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई तय की जाएगी। बड़ी रकम के रिटर्न और जीएसटी मामलों में भी सचिन मिश्र से पूछताछ की गई। यह कार्रवाई जिले में टैक्स चोरी रोकने की दिशा में बड़ी पहल मानी जा रही है।

Gonda News: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 49 लाख का घोटाला
रुपईडीह ब्लॉक से बड़ा घोटाला सामने आया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 49 लाख रुपये के गबन के मामले में ब्लॉक प्रबंधक कुलदीप तिवारी समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अब तक विवेचना आगे नहीं बढ़ पा रही है क्योंकि रिकॉर्ड ही गायब कर दिए गए हैं। बीते 3 दिसंबर 2024 को रुपईडीह के तत्कालीन बीडीओ अभय कुमार ने सीडीओ के आदेश पर खरगूपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एफआईआर में गबन समेत कई गंभीर धाराएं शामिल हैं।

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच उपनिरीक्षक अखिलेश यादव कर रहे हैं। जिन समूहों पर गबन का आरोप है, उन्होंने धीरे-धीरे पैसा वापस करना शुरू कर दिया है। एक समूह ने पूरा पैसा जमा भी कर दिया है। यदि सभी आरोपी पूरा पैसा लौटा देते हैं तो फाइनल रिपोर्ट लगाई जा सकती है।

Gonda News: चोरी का टेम्पो बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
मनकापुर पुलिस ने चोरी हुए टेम्पो को बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इरफान नामक व्यक्ति ने टेम्पो चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि उसने टेम्पो राजेंद्र दूबे की पत्नी आशा दूबे से खरीदा था और रविवार को रात में टेम्पो कटी तिराहा के पास खड़ा किया था। अगली सुबह टेम्पो गायब मिला। पुलिस की जांच में टेम्पो मछलीगांव में एक शराब ठेके के पास खड़ा मिला। वहां दो लोग बैठे हुए थे। पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात कबूल कर ली। आरोपियों की पहचान रिंकू कुशवाहा और धर्मेंद्र के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढें: Mehak Pari obscene reels बनाने वाले 4 गिरफ्तार

Gonda News: महिला की प्रसव के दौरान मौत
नवाबगंज के हरिवंशपुर गांव की सोनी साहू (27) की मंगलवार को सीएचसी नवाबगंज में प्रसव के दौरान मौत हो गई। महिला को घर पर प्रसव पीड़ा हुई और वह बेहोश हो गई। परिवार और आशा बहू उसे एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। यह उसका दूसरा बच्चा था। पहले बच्चे का जन्म ऑपरेशन से हुआ था और वह चार साल का है।

आशा बहू ने बताया कि महिला ने गर्भावस्था के दौरान कभी अस्पताल में जांच नहीं कराई थी। अधीक्षक डॉ. राम मोहन सिंह ने कहा कि महिला की स्थिति गंभीर थी और समय पर इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा है और गांव में भी शोक का माहौल है।

Gonda News: बिना मान्यता के चल रहे छह मदरसे व पांच स्कूल सील
जिले में मंगलवार को बिना मान्यता के संचालित छह मदरसे और पांच स्कूलों को बंद कर दिया गया। यह कार्रवाई बीईओ करनैलगंज नूतन जायसवाल के नेतृत्व में की गई। क्षेत्र के मोहम्मदपुर कमियार में मदरसा अहले सुन्नत एज ए मुस्तफा और तीन स्कूलों को पुलिस, राजस्व और शिक्षा विभाग की टीम ने बंद कराया।
बभनजोत के बीईओ महेंद्र कुमार ने बताया कि पांच मदरसों को बिना मान्यता के संचालन पर सील किया गया। परसपुर के बीईओ सुशील कुमार सिंह के हवाले से बताया गया कि शिवनरायन पुरवा में एसीएस पब्लिक स्कूल और चरसड़ी के संत रविदास एजुकेशनल इंस्टीट्यूट भी अवैध रूप से संचालित पाए गए। इन स्कूलों में मान्यता का कोई कागजात नहीं था। बच्चों को घर भेजकर स्कूल में ताला लगाया गया और भविष्य में बिना मान्यता के कोई भी विद्यालय संचालन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Gonda News: अनिल जिज्ञासु बने MSME काउंसिल सदस्य
शासन ने लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष अनिल जिज्ञासु को देवीपाटन मंडल के MSME फैसिलिटेशन काउंसिल का सदस्य नियुक्त किया है। उनका चयन माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज एक्ट के तहत किया गया। इस नियुक्ति से क्षेत्र के उद्यमियों को उनके उत्पादों के भुगतान में आने वाली समस्याओं का समाधान मिलेगा। अनिल जिज्ञासु ने बताया कि मंडलायुक्त काउंसिल के चेयरमैन होंगे। लघु उद्योग भारती अवध प्रांत महामंत्री राम प्रकाश गुप्ता, शिव कुमार सोनी, प्रेम कृष्ण श्रीवास्तव समेत कई लोगों ने उन्हें बधाई दी। इस नियुक्ति से देवीपाटन मंडल में छोटे उद्योगों को नई ताकत मिलेगी।

Gonda News: गोंडा से आगरा के लिए जल्द शुरू होगी सीधी बस सेवा
रोडवेज प्रशासन ने गोंडा से आगरा के बीच सीधी बस सेवा शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। यात्रियों की लंबे समय से यह मांग थी। इस सेवा के शुरू होने से ताजमहल देखने के इच्छुक सैलानियों को सीधा और सुविधाजनक विकल्प मिलेगा। देवीपाटन मंडल मुख्यालय स्थित गोंडा डिपो से आगरा तक की सीधी बस सेवा का प्लान तैयार कर लिया गया है। बस सेवा शुरू होने से बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर जिलों के यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।

विभागीय सूत्रों ने बताया कि इस पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है, जिससे यह तय होगा कि बस कौन-कौन से स्थानों से होकर जाएगी। इससे यात्रियों को न केवल सुविधा होगी बल्कि रोडवेज को भी आर्थिक लाभ होगा। सेवा के शुरू होते ही यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

यह भी पढें: Divya kakron: एक और खिलाड़ी ने लिया तलाक़ का फैसला!

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular