Gonda News : 300 से अधिक स्थानों पर हुआ VHSND सत्र आयोजन

गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को जीवन रक्षक टीकों से किया गया प्रतिरक्षित

नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को पिलायी गई विटामिन ‘ए’ की खुराक

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले भर में तीन सौ अधिक टीकाकरण केन्द्रों व स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) का आयोजन किया गया। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, किशोरियों एवं शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर की जाँच कर टीकाकरण, दवा एवं पोषाहार वितरण की सेवायें प्रदान की गयीं। इसके अलावा योग्य दम्पत्तियों को परिवार नियोजन की अस्थायी सामग्रियों का वितरण किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए लोगों को सही खान-पान और साफ-सुथरी आदतों को अपनाकर सेहतमंद रहने के दिए गए सन्देश दिए गए।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/एसीएमओ डॉ देवराज चौधरी ने बताया कि बुधवार को आयोजित वीएचएसएनडी सत्र जिले में कोविड-19 प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए जा रहे हैं। सत्रों पर आने वाले लाभार्थियों की संख्या भी पहले की अपेक्षा बढ़ी है। हर केन्द्र को यह निर्देश दिया गया है कि किसी भी दशा में कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे लाभार्थी या स्वास्थ्य कर्मी कोरोना से संक्रमित हों। इस दौरान यूपीटीएसयू, यूनिसेफ व डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधियों के साथ ही सर्विलांस में जुटे हुए अधिकारियों ने विभिन्न केन्द्रों पर जाकर सत्रों की चेकिंग भी की। सीएचसी कर्नलगंज के अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा ने बताया कि बुधवार को ब्लॉक क्षेत्र में नियोजित 24 सत्रों के सापेक्ष 23 सत्रों का आयोजन किया गया। इस दौरान एएनएम द्वारा आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से 120 गर्भवती महिलाओं और 409 बच्चों समेत कुल 529 टीके लगाये गए। उन्होंने बताया कि सत्रों पर समुदाय स्तर पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं जैसे शीघ्र पंजीकरण एवं एमसीपी कार्ड भरने, रक्तचाप, पेट की जांच और वजन करने के साथ ही टिटनेस का पहला व दूसरा टीका लगाया गया तथा आईएफए (आयरन-फोलिक एसिड), कैल्शियम व अन्य आवश्यक दवाएं वितरित की गयीं। साथ ही नवजात शिशुओं का पंजीकरण, शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो, खसरा, दस्त, निमोनिया, गलघोटू, कालीखांसी, टिटनेस, टीबी, दिमागी बुखार जैसी जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखने हेतु टीकाकरण किया गया। परिवार नियोजन की अस्थायी सामग्रियों और पोषाहार के वितरण के साथ लोगों को सही खान-पान और साफ-सुथरे आदतों को अपनाकर सेहतमंद रहने के दिए गए सन्देश दिए गए। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों एवं लाभार्थियों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया।
वहीं बीसीपीएम सीएचसी काजीदेवर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर 26 वीएचएनडी सत्रों का आयोजन किया गया। इस दौरान 340 बच्चों और 126 गर्भवती महिलाओं समेत कुल 466 टीके लगाये गए। उन्होंने बताया कि रूद्रपुर विशेन में एएनएम मंजू सिंह द्ववारा आशा कार्यकर्ता माया सिंह व आंगनवाड़ी सुनीता गौतम के सहयोग से सत्र का आयोजन कर सात बच्चों व दो गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। इस दौरान सात गर्भवती महिलाओं की एएनसी (प्रसव पूर्व देखभाल) जांच की गई। पैंड़ी अजब सिंह में एएनएम अमिता सिंह द्वारा आशा कार्यकर्ता उर्मिला पाण्डेय व आंगनवाड़ी नीलम यादव के सहयोग से सत्र का आयोजन कर सात बच्चों तथा तीन गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। इसके अलावा चार महिलाओं की एएनसी जाँच की गई। वहीं फिरोजपुर तरहर में एएनएम शैल सिंह द्वारा आशा कार्यकर्ता कमलेश वर्मा व आंगनवाड़ी उपमा पाण्डेय के सहयोग से सत्र का आयोजन कर सोलह बच्चों और और दो गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया द्य साथ ही चार महिलाओं की एएनसी जांच की गई। सीएचसी काजीदेवर की आशा संगिनी पूनम शुक्ला ने बताया कि उनके कार्यक्षेत्र में तीन सत्र आयोजित किये गए। उपकेन्द्र बनघुसरा में आयोजित सत्र में एएनएम राजदेवी मिश्रा द्वारा सोलह बच्चों और बारह गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया तथा बारह गर्भवती महिलाओं की एएनसी की जाँच की गई। उपकेन्द्र मोकलपुर में एएनएम नेहा द्वारा आठ बच्चों और दो गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। वहीं बालपुर जाट में एएनएम कुशलावती द्वारा दस बच्चों और पांच गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। इस दौरान आठ महिलाओं की एएनसी जाँच की गई।
संगिनी ने बताया गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, शून्य से पांच वर्ष की आयु तक के बच्चों, किशोरियों एवं योग्य दंपत्तियों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गयीं, जिसमें शीघ्र पंजीकरण, एमसीपी कार्ड (मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड) भरने, प्रसव पूर्व जांच जैसे-रक्तचाप तथा हीमोग्लोबिन स्तर, वजन मापना, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन, प्रबंधन एवं संदर्भन, टीकाकरण, आयरन-फोलिक एसिड की गोली, कैल्शियम गोली, एल्बेंडाजोल गोली, जिंक की गोली तथा पोषाहार का वितरण किया गया! सत्र आयोजन एवं अधिक से अधिक लाभार्थियों को सेवा उपलब्ध करवाने में आशा कार्यकर्ता रामावती प्रजापति, ममता चौबे, नंदनी तिवारी व आंगनबाड़ी सुशीला, सीतापति व सुमन तिवारी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

error: Content is protected !!