Gonda News : होम आइसोलेशन में रही कोरोना संक्रमित महिला की मौत

संवाददाता

गोण्डा। जनपद के कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत कर्नलगंज ग्रामीण के एक गांव में बीते शनिवार की शाम एक कोरोना संक्रमित 55 वर्षीय महिला की मौत का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि उक्त महिला पहले से ही किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रस्त थी। बाद में वह कोरोना संक्रमित पाई गई।
जानकारी के अनुसार, कर्नलगंज ग्रामीण में बस स्टाप चौराहे से परसपुर रोड पर बमुश्किल 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक गांव में करीब दस दिन पूर्व एक महिला जांचोपरान्त कोरोना पाज़िटिव पायी गयी थी। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा किन्हीं कारणों से उसका हास्पिटल में इलाज न करके घर में ही आइसोलेट कर दिया गया था। गांव में उसके इलाज का प्रबंध, निगरानी और गांव को सेनेटाइज करने की भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई। उक्त संक्रमित महिला को उसके घर में ही रखे जाने से परिवार के अन्य लोगों के बाहर निकलने और लोगों के सम्पर्क में आने से गांव में भी कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका थी। बताते हैं कि शनिवार की शाम उक्त महिला की मौत हो गई। इस बीच ग्राम सभा के एक अन्य व्यक्ति की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आ चुकी है। उसे भी विभाग द्वारा कोविड हास्पिटल के बजाय होम आइसोलेट किया गया है। बताते हैं कि ग्राम में सघन आबादी होने के साथ ही आसपास कई दुकानें, होटल, म़ाडल शाप (शराब की दुकान), मंदिर, अन्य धार्मिक स्थल होने के साथ ही बस स्टाप चौराहा भी है, जिससे काफी भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र होने के कारण काफी सतर्कता की आवश्यकता बताई जा रही है।

error: Content is protected !!