Gonda News : सोमवार से कोरोना की जाच हेतु रैपिड टेस्ट शुरू

संवाददाता

धानेपुर, गोण्डा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना पर सोमवार से कोरोना वायरस की जांच हेतु रैपिड टेस्ट शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक मिश्रा ने बताया कि रैपिड टेस्ट द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित मरीज की पुष्टि 15 से 30 मिनट के अंदर आ जाती है। सोमवार को 100 लोगों की रैपिड टेस्ट किया गया, जिसमें दो पुरुष व एक महिला कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि आज संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में ग्राम पंचायत बेलहरी के छोटकी बेलहरी का 28 वर्षीय एक युवक, ग्राम पंचायत माधवगंज के टहलोन पुरवा का 35 वर्षीय व्यक्ति व ग्राम पंचायत जैतापुर की 32 वर्षीय महिला संक्रमित पाए गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

error: Content is protected !!