Gonda News: सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना देगी किसान संघर्ष समिति
खेत मजदूर यूनियन व जनवादी नौजवान सभा ने दिया आन्दोलन को समर्थन
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आहवान पर आगामी 14 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उप्र खेत मजदूर यूनियन व भारत की जनवादी नौजवान सभा ने आन्दोलन को समर्थन देने का ऐलान किया है। यह जानकारी देते हुए उप्र खेत मजदूर यूनियन के जिला संयोजक खगेन्द्र जनवादी व जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव आशीष सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों किसान विरोधी कानूनो को रद्द किये जाने की मांग को लेकर आगामी 14 दिसम्बर को पूरे देश में किसान संगठनों द्वारा जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों का घेराव किया जायेगा। इस आंदोलन को खेत मजदूर यूनियन व भारत की जनवादी नौजवान सभा का पूरा समर्थन रहेगा।
उन्होंने बताया कि सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे से एक बजे तक सुभाष नगर स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय पर किसान मजदूर संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन देकर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया जाएगा। आंदोलन में सभी ट्रेड यूनियनों, किसान सभा, उप्र खेत मजदूर, जनवादी नौजवान सभा सहित सभी अन्य जन संगठनों के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी कामरेड सत्य नारायण त्रिपाठी, कामरेड राजीव कुमार, कामरेड कौशलेंद्र पांडे, कामरेड जमाल, कामरेड कृष्णकांत धर द्विवेदी, कामरेड ईश्वर शरण शुक्ला, कृष्ण नारायण वर्मा, राम बहोर, मीनाक्षी खरे, मोहर्रम अली, सुरेश कनौजिया प्रदीप कुमार, दुर्गा सिंह पटेल सहित अन्य पदाधिकारियों को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें : जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक के संपत्ति की कुर्की
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310