Gonda News : सभापति ने किया मण्डी समिति के धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। नगर मजिस्ट्रेट व कृषि उत्पादन मण्डी समिति के सभापति अर्पित गुप्त ने बुधवार को मण्डी परिसर स्थित धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि शासन की मंशा के अनुरूप किसानों के धान क्रय किए जाएं। नगर मजिस्ट्रेट ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया कि धान खरीद केंद्र को समय से खोला जाए ताकि किसान भाइयों को कोई दिक्कत न होने पाए। यदि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान केन्द्र बंद पाया गया अथवा अन्य किसी प्रकार की शिकायत मिलती है, तो केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि सरकार द्वारा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य रुपए 1940 प्रति कुन्तल है, जबकि ग्रेड ए हेतु 1960 रुपए प्रति कुंतल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत जनपद में धान खरीद 01 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 28 फरवरी तक चलेगी। सामान्यतः धान क्रय केन्द्र प्रातः 09 बजे से सायं पांच तक खुले रहेंगे। कृषकों की सुविधा को देखते हुए रविवार एवं राजपत्रित अवकाश दिवसों को छोड़कर, शेष कार्य दिवसों में धान क्रय केन्द्र खुले रहेंगे।
यह भी पढ़ें : जानिए क्यों सस्पेंड हो गए एक चौकी के 12 पुलिस वाले
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310