Gonda News : शुक्रवार को सात शिवालयों में होगा PM के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

कार्यक्रम में सांसद कैसरगंज सहित विधायक गण बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे मौजूद

संवाददाता

गोण्डा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केदारनाथ धाम मंदिर उत्तराखंड में दर्शन, पूजन एवं आदि गुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ-साथ विभिन्न विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन शुक्रवार 05 नवम्बर को सुबह 08 बजे किया जाएगा। इस कार्यक्रम का जिले के सात शिवालयों में सजीव प्रसारण किया जाएगा। सजीव प्रसारण की तैयारियों को लेकर डीएम मार्कण्डेय शाही ने उपजिलाधिकारियों, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों तथा शिवालयों के महंतों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बताते चलें कि सोमवार को आयोजित हो रहे सजीव प्रसारण कार्यक्रम में सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह बाबा बरखण्डी नाथ मंदिर कर्नलगंज में, विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी श्री महादेव मंदिर जयप्रभा ग्राम में, विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह दुख हरण नाथ मंदिर नगर में, विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पाण्डेय बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर काशीपुर बालेश्वरगंज में, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह झारखंडेश्वर मंदिर गुड़सडा कटरा बाजार में, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री श्री करोहा नाथ मन्दिर मछली गांव मनकापुर में तथा विधायक गौरा प्रभात वर्मा तिलेश्वर नाथ शिव मंदिर तेजपुर छपिया में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनके साथ ही भाजपा के जिला मंत्री, महामंत्री एवं उपाध्यक्ष बतौर संयोजक उपस्थित रहेगें।

यह भी पढ़ें : सम्पत्ति विवाद के कारण जब बेटे ही बन गए बाप की जान के दुश्मन

जिलाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह आठ बजे से प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे स्वयं मन्दिरों का निरीक्षण कर लें। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए वे मन्दिरों पर साफ-सफाई के साथ ही अन्य आवश्यक प्रबंध जैसे माइक, पेयजल, बैठने का प्रबंध, लाइटिंग आदि सुनिश्चित कराएं। मन्दिरों के महन्तों से अपेक्षा की वे मंदिरों की रंगाई पुताई करा दें। अपर जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया कि वे सभी एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारियां से समन्वय बनाकर सभी शिवालयों पर एलईडी वैन के साथ ही टीवी व इंटरनेट की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया कि वे सभी शिवालयों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, सीआरओ जयनाथ यादव, एडीएम सुरेश कुमार सोनी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, एसडीएम सदर विनोद सिंह, मनकापुर कीर्ति प्रकाश भारती, तरबगंज कुलदीप सिंह, करनैलगंज हीरालाल, ईओ संजय मिश्रा, अपर जिला सूचना अधिकारी प्रदीप कुमार, अरुण सिंह सहित सभी संबंधित खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : जानिए क्यों सस्पेंड हो गए एक चौकी के 12 पुलिस वाले

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!