Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : लायंस क्लब ने NGM प्राचार्य को सौंपा 5 छात्राओं...

Gonda News : लायंस क्लब ने NGM प्राचार्य को सौंपा 5 छात्राओं की फीस

संवाददाता

गोण्डा। लायंस क्लब गोण्डा अवध ने शहर के ज्ञानस्थली महिला महाविद्यालय के एक विनम्र अपील पर कोरोना से प्रभावित हुए बेरोजगार व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बेटियों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। महाविद्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में सहभागिता करते हुए लायंस क्लब गोण्डा अवध की महिला टीम लायन पूनम दुबे पत्नी मनीष दुबे अध्यक्ष, लायन कविता अग्रवाल पत्नी लायन अनिल अग्रवाल सचिव, लायन मंजू अग्रवाल पत्नी लायन सुमित अग्रवाल पीआरओ, लायन अनीता सिंह पत्नी लायन दिलीप सिंह निदेशक ने कालेज की प्राचार्य डॉ आरती श्रीवास्तव को पांच छात्राओं की एक वर्ष की पूरी फीस प्रदान किया। निदेशक लायन दिलीप सिंह ने इस मौके पर कहा कि एक बेटी के शिक्षित होने से दो पीढ़ी व दो परिवार शिक्षित होते हैं। क्लब द्वारा पहले से ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है और अनवरत जारी रहेगा। इस पुनीत कार्य में पूरे समाज को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular