Friday, January 16, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : पतंजलि की जन्म भूमि पर तैयार हो रही योग...

Gonda News : पतंजलि की जन्म भूमि पर तैयार हो रही योग की नर्सरी

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी के मार्गदर्शन में चल रहे नियमित योग कक्षा जबर नगर परास में योग शिक्षक अनिल भट्ट ने बच्चों को योगाभ्यास कराया। बच्चों को नियमित योग करने के लिए जागरुक किया। योग शिक्षक ने सभी योग साधकों को बताया कि योग करने से मनुष्य के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक व चारित्रिक विकास भी होता है। साधकों को गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र व प्रार्थना के साथ-साथ योग प्राणायाम, मयूरासन, चक्रासन, शीर्षासन, वृक्षासन, हलासन के साथ-साथ विभिन्न कठिन आसनों का भी अभ्यास करवाया एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस योग कक्षा पंकज शर्मा, सचिन, संकेत, विकास शर्मा, विजय, रौनक, दशरथ, आर्यन, आदर्श, हरकेश, अमन चौहान, अमित चौहान, धरमवीर, गोली, तिलक राम, नागेन्द्र, छोटू, प्रिंस, निखिल, निरांशु, सूरज, शिवमूरत, विमल, धानू, छोटू आदि साधकों ने योगाभ्यास किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular