Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : पटरी से उतरी मालगाड़ी, आवागमन बाधित

Gonda News : पटरी से उतरी मालगाड़ी, आवागमन बाधित

संवाददाता

गोण्डा। पूर्वोत्तर रेलवे के गोण्डा-मनकापुर रेल प्रखंड पर बरुवाचक स्टेशन के पास रविवार सुबह एक मालगाड़ी का वैगन पटरी से नीचे उतर गया। इसके बाद इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है। मालगाड़ी की चपेट में आकर चार पशुओं की मौत की भी सूचना है। मालगाड़ी चालक ने इसकी सूचना स्टेशन को दी। इसके बाद राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर शुरू किया गया है। घटना रविवार सुबह की है। जब वीसीएन मालगाड़ी बरुवाचक से गोण्डा की तरफ जा रही थी कि किलोमीटर संख्या 650 के पास नीलगायों का एक झुंड ट्रैक को पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। नील गाय के चक्के में फंस जाने से वैगन पटरी से नीचे उतर गया और घसीटते हुए किलोमीटर संख्या 653 तक पहुंच गया। इसके बाद इस लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है। एरिया मैनेजर मनीष कुमार ने बताया कि रेल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और शीघ्र ही ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पशुओं की मौत की सूचना है। संख्या कन्फर्म नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular