Gonda News : थाना समाधान दिवस में आए छह शिकायती पत्र
एडीएम व एएसपी ने पहुंचकर देखी समाधान दिवस की हकीकत
संवाददाता
धानेपुर, गोण्डा। स्थानीय थाने पर आयोजित समाधान दिवस में शनिवार को अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने पहुंचकर हकीकत देखी। समाधान दिवस में राजस्व विभाग से संबंधित छह शिकायती प्रार्थना पत्र आए, इसमें एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार सदर पैगाम हैदर, थानाध्यक्ष संजय दुबे, राजस्व विभाग के लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिया कि फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनका तत्काल निस्तारण कराएं। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने भी उपस्थित लोगों से कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों के मुद्दों को जांच पड़ताल कर सही तरीके से निस्तारण कराया जाना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामदेव यादव सहित थाने के कर्मचारी उपस्थित रहे।