Gonda News: जय बजरंग बली क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
खेल डेस्क
गोण्डा। रुपईडीह ब्लॉक क्षेत्र स्थित परसापुर गांव के खेल मैदान पर सोमवार को जय बजरंग बली क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन युवा नेता हरिशंकर तिवारी व भाजपा मंडल अध्यक्ष खरगूपुर सोहन लाल भारती ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा कि क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है। बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ ही खेल भी जरूरी है। खेलकूद से शरीर का विकास होता है और खेल को खेल की भावना से खेलने पर लोगों के बीच एकता और भाईचारा का संदेश जाता है। मौके पर शशांक त्रिपाठी, राजकुमार सोनी, राहुल गुप्ता डॉक्टर, नकछेद मिश्रा, राम अशीष, आकाश गुप्ता, हेमू तिवारी, दिनेश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
अन्य खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।