Gonda News : घर से बुलाकर किशोर को मार डाला

संवाददाता

बालपुर, गोण्डा। जिले के थाना कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम पंचायत ठठिया मटेहिया में घर से बुलाकर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा एक किशोर की हत्या किए जाने का समाचार है। पुलिस ने प्रकरण में पांच अभियुक्तों के कवरुद्ध मुकदमा दर्ज करके शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव निवासी राम देव ने बताया कि उसके पुत्र विष्नु (13) को शुक्रवार को दोहपर में गांव के कुछ लोग लालच देकर बुला ले गये थे। जब शाम तक वह घर नहीं आया तो घर वाले परेशान होकर इधर-उधर खोजने लगे। काफी खोजबीन के बाद शनिवार को दोपहर बाद घर से करीब 300 मीटर दूर एक पेड़ के नीचे मासूम का शव एक पट्टे से बांध मिला। परिवार वालां की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने गांव के दिनेश, तुलसी राम, विजय प्रताप सिंह, लवकुश व सानू को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर पांच अभियुक्तों के खिलाफ भादवि की धारा 302, 201 के तहत रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

error: Content is protected !!