Sunday, December 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : गरीब का आशियाना उजाड़ने को आमादा है प्रधान

Gonda News : गरीब का आशियाना उजाड़ने को आमादा है प्रधान

प्रेम नारायण मिश्र

धानेपुर गोण्डा। कहावत है ना, की अगर रक्षक ही भक्षक बन जाये तो दुनिया को दर्द सुनाना पड़ता है, ठीक ऐसा ही एक वाक्या मुज़ेहना विकास खण्ड के ग्राम सभा रामपुर दुबावल का भी सामने आया है, रामपुर दुबावल प्राथमिक विद्यालय के बगल स्थित ग्राम सभा की बंजर भूमि पर करीब बीस वर्षों से रह रहीं, उषा पत्नी विनोद कुमार बतातीं हैं की कई बार ग्राम प्रधान सुभाष सोनी व उनके गुर्गे उत्पीड़न कर चुके हैं।
पीड़िता उषा सोनी द्वारा 04/08/2020 को थाना धानेपुर में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमे उन्होंने अपने विपक्षी पर इज्जत आबरू पर हाथ डालने अथवा मिट्टी की दीवाल व छप्पर गिराने, जान माल की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गयी थी, किन्तु प्रधान होने की हनक के चलते पुलिस भी पीड़ित का पक्ष नही ले पा रही है जिसके कारण प्रधान सुभाष सोनी अथवा उनके गुर्गे निरन्तर परिवार का उत्पीड़न करते आ रहे हैं। नम आँखों से उषा व उनकी बेटी ने बताया की इस जमीन की इतनी लालच है ग्राम प्रधान को की, उन्होंने हम दोनों का घर से निकलना दूभर कर दिया है, उनके गुर्गे आये दिन छीटाकाशीं करने के साथ दुर्ब्यवहार करने पर उतारू रहते हैं ! बताते चलें की पीड़िता उषा व उनके पति पूरी तरह भूमि हीन हैं और संवैधानिक रूप से रामपुर दुबावल के निवासी हैं ! ग्राम प्रधान जिसे अपने ग्राम सभा के प्रत्येक वाशिंदे को उसका हक़ और अधिकार दिलाने का जिम्मा होता है वही ग्राम प्रधान एक गरीब परिवार का आशियाना उजाड़ कर उसे बेघर कर देने पर उतारू हैं, सरकार और प्रसाशन से अगर कोई सुविधा सहायता नही मिली है तो क्या अब इन्हें मिट्टी और छप्पर के नीचे भी रहने दिया जायेगा, ये चुभते सवाल सिस्टम को कटघरे में खड़ा करते है !

RELATED ARTICLES

Most Popular