Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण

Gonda News : एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण

संवाददाता

धानेपुर गोण्डा। भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से सम्बद्ध ग्राहक सेवा केंद्रों का शनिवार को डीएसएच गोण्डा कार्यालय के अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। बताते चलें कि जनपद में संचालित ग्राहक सेवा केंद्रों की निगरानी के लिए पहले आरवीओ देवीपाटन द्वितीय के तहत प्रबंधक वित्तीय समावेशन द्वारा देखरेख व जांच की जाती थी, लेकिन अब आरवीओ के अधिकारियों के साथ-साथ डीएसएच कार्यालय के अधिकारियों द्वारा भी जांच की जाएगी। डीएसएच कार्यालय की स्थापना गोण्डा मुख्यालय पर की गई है। विभागीय अधिकारी जनपद के समस्त ग्राहक सेवा केंद्रों पर औचक पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। इसी क्रम में डीएसएच कार्यालय के वेद प्रकाश यादव द्वारा शनिवार को एसबीआई शाखा धानेपुर से सम्बद्ध ग्राहक सेवा केंद्र धानेपुर नेहा कश्यप, ग्राहक सेवा केंद्र खीरभारी राजेंद्र कुमार के यहां औचक पहुंचकर निरीक्षण किया गया। उन्होंने ग्राहक सेवा केंद्रों पर उपलब्ध अभिलेखों की जांच की। साथ ही ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों को निर्देशित भी किया गया कि वह ग्राहकों को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के संबंध में अधिक से अधिक ग्राहकों को जानकारी दें जिससे वह इसका लाभ उठा सकें। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग जिसमें भारतीय स्टेट बैंक का योनो एप भी अधिक से अधिक लोगों को डाउनलोड कराएं, जिससे लोग डिजिटल बैंकिंग का लाभ उठा सकें ।

RELATED ARTICLES

Most Popular