Gonda News : आवास की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
संवाददाता
धानेपुर, गोण्डा। मुजेहना ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत नव्वागांव में ग्रामीणों ने बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर मांग पत्र सौंपते हुए खंड विकास अधिकारी मुजेहना शेर बहादुर सिंह से यह मांग किया कि हम लोग अत्यंत निर्बल व गरीब तबके के हैं। हम लोगों को आज तक ग्राम पंचायत द्वारा आवास नहीं मुहैया कराया गया। मांग करने वाली महिलाओं में चंद्रावती, मंजू देवी, संतरा, कुसमा देवी, सावित्री देवी, नीतू, सुमन, सुशीला देवी, शांति देवी, रूप प्रताप, पूनम देवी, माया देवी, सुंदर पति आदि दर्जनों महिलाएं शामिल रही।