Gonda News : नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
संवाददाता
धानेपुर, गोण्डा। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव की नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित लड़की के पिता ने एक युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता के पिता द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया कि बीते नौ सितम्बर की रात उनकी नाबालिग पुत्री घर के बरामदे में सोई थी कि रात में दबे पांव आकर आरोपी युवक ने जबरन दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने चीख-पुकार किया, तब युवक भाग गया। इसकी शिकायत स्थानीय थाने पर की गई, तब आरोपी युवक ने पुत्री से शादी करने की हामी भरी, लेकिन बाद में वह मुकर गया। अब बिपक्षी की तरफ से मुझको व मेरे परिवार को धमकी मिल रही है। थानाध्यक्ष संजय कुमार दूबे ने बताया कि पीडिता के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 283/20 धारा 376 आईपीसी व 3/4पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।