Gonda News:हवलदार प्रशिक्षक के कंधे पर मंडलीय कमांडेंट ने लगाया स्टार
प्रदीप पाण्डेय
गोण्डा। इटियाथोक कस्बे के निवासी हवलदार प्रशिक्षक कोशलेश्वर चतुर्वेदी को मंडलीय कमांडेंट ने स्टार लागकार बधाई दी है। होमगार्ड विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अभी हाल ही में विभाग में कर्मचारियों की पदोन्नति की है, जिसको लेकर देवीपाटन मंडल के मंडलीय होमगार्ड कार्यालय में तैनात इटियाथोक निवासी हवलदार प्रशिक्षक कौशलेश्वर चतुर्वेदी को उनकी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा पर पदोन्नत हुआ है। यह गोण्डा में हवलदार प्रशिक्षक के पद पर नियुक्त थे। अब इन्हें ब्लाक आर्गनाइजर अर्थात बीओ के पद पर पदोन्नति मिली है। मण्डलीय कमांडेंट प्रमोद कुमार ने उनके कंधे पर स्टार लगाकर बधाई दी।