Gonda News:सेवानिवृत्त शिक्षकों को विधायक ने किया सम्मानित
संवाददाता
गोण्डा। ब्लॉक संसाधन केंद्र कटरा बाजार में मंगलवार को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बावन सिंह तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला व जिला पंचायत सदस्य अर्जुन प्रसाद तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इंद्रजीत प्रजापति, खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार झां रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। उपस्थित शिक्षकों द्वारा आए हुए अतिथियां का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राम आशीष तिवारी व रंजीत यादव ने किया।
सेवानिवृत्त शिक्षकों जगदीश प्रसाद मिश्र, दूलम चंद, गोपीनाथ तिवारी व लियाकत अली को सम्मान पत्र, अंग वस्त्र, धर्म ग्रंथ से सम्मानित किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है। शिक्षक जीवन पर्यन्त सेवानिवृत्त नहीं होता। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र तिवारी, मंत्री इंद्रसेन मिश्रा, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेश्वर भगत सिंह, उत्तर प्रदेश प्राथमिक मृतक आश्रित कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष उमेश प्रताप मिश्र, शरद शुक्ला, जीत बहादुर सिंह, अरुण तिवारी, चंद्र प्रकाश शुक्ला, उदय शंकर ओझा, प्रेमनाथ शुक्ल, ओम प्रकाश शुक्ला, जय प्रकाश, अंकिता मिश्रा, योगेंद्र नाथ तिवारी, शिव शंकर वर्मा, संतोष तिवारी, अजय कुमार, श्याम सुंदर, आशीष प्रताप, मंजू लाल सहित तमाम शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी उपस्थित रहे।