Gonda News:महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा हेतु संकल्पित है प्रदेश सरकार-मार्कण्डेय
संवाददाता
गोण्डा। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने सोमवार को विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत राजकीय हाईस्कूल में मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित करके शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने के लिए प्रदेश सरकार महिलओं, बहन-बेटियों के साथ मधुसूदन के रूप में खड़ी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्म निर्भर, स्वावलम्बी व सुरक्षित बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान की शुरूआत, शक्ति उपासना के माह शारदीय नवरात्रि से शुरू की गई है जिसका समापन वासन्तिक नवरात्रि में होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज महिलाएं ‘कोमल है कमजोर नहीं’ जैसी सशक्त पंक्तियों को चरितार्थ कर रही हैं। उनके पीछे सरकार विभिन्न सशक्तीकरण योजनाओं व सख्त कानूनों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 1090, 1076, 181,102,108 जैसी महिला हेल्प लाइनों के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा प्रदान के साथ ही उन्हें सम्बल प्रदान करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों के अपराधियों को जेल से छूटने के बाद उनकी अब ट्रैकिंग का काम शुरू कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर महिला व बालिका सशक्तीकरण को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। समाज सेविका व मिशन शक्ति अभियान की जिला समन्वयक रूचि मोदी ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों को अब डरने की जरूरत नहीं बल्कि झिझक छोड़कर उनके साथ होने वाले अपराधों को उजागर करने की जरूरत है जिससे शसन-प्रशासन उनकी मदद कर सकें तथा अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचाए जा सकें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप श्रीवास्तव, सीओ कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय तथा जीजीआईसी प्रिंसपल गीता तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय प्रबन्धन द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप श्रीवास्तव, जीजीआईसी प्रिंसपल गीता तिवारी, थानाध्यक्ष परसपुर सुधीर कुमार सिंह सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।