प्रदीप पांडेय
गोण्डा। जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अयाह के वेदपुर माफी मजरे में एक व्यक्ति के फूस के मडहे में अज्ञात कारणों से अचानक भीषण आग लग गई। धुआं और लपटों को देखकर तमाम ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। अगर समय रहते आग नहीं बुझती तो आसपास के घरों को वह अपने आगोश में ले लेती और भारी नुकसान हो सकता था। घटना बुधवार दोपहर करीब एक बजे की है। गांव के निरंकार पांडे पुत्र स्वर्गीय संगम लाल पांडे के घर से सटे सामने स्थित उनके फूस के मड़हे में अज्ञात कारणों से अचानक भीषण आग लग गई। हल्ला गोहार सुनकर ग्रामीणों ने मौकेपर पहुंचकर वहां मौजूद पशुओं को रस्सी खोलकर अलग किया और किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान छप्पर से गुजरी इनके घर की बिजली केबिल में शॉर्ट सर्किट होने लगी और चिंगारियां निकलने लगी। भयभीत लोगों ने पावर हाउस फोन कर विद्युत आपूर्ति को बंद करवाया। घटना में पशुओं के चारा सहित लकड़ी कंडा और चारपाई आदि जलकर राख हो गई। गनीमत रही की आगजनी की घटना में कोई कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल प्रकरण की सूचना हल्का लेखपाल को दे दी गई है।
यह भी पढ़ें : गोल्डन कार्ड बनवाने पर आशाओं को मिलेगा इनाम
