संवाददाता
गोण्डा। नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सत्र का प्रारंभ प्रार्थना सभा एवं कल के सत्रों पर परिचर्चा के साथ हुआ। डायट प्रवक्ता मो. शरीफ द्वारा ध्यानाकर्षण हस्त पुस्तिका पर समझ विकसित करना एवं रिमीडियल टीचिंग हेतु कक्षा संचालन पर चर्चा, डायट प्रवक्ता जोगिंदर सिंह द्वारा शिक्षण संग्रह हस्तपुस्तिका पर समझ विकसित करना, पाठ योजना, आदर्श विद्यालय की संकल्पना, डायट प्रवक्ता हरेंद्र कुमार एवं राम तेज वर्मा द्वारा मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला फेज टू के अंतर्गत संचालित गतिविधियों पर चर्चा एवं शिक्षक की भूमिका, डायट प्रवक्ता अमित कुमार मिश्र द्वारा दीक्षा एप, मानव संपदा ऐप को डाउनलोड करना एवं उसके प्रयोग पर विस्तृत चर्चा, डायट प्रवक्ता ओमकार नाथ गुप्ता द्वारा सामुदायिक सहभागिता समावेशी शिक्षा, बालिका शिक्षा कार्यक्रम, डायट प्रवक्ता सौमित्र सिंह द्वारा ए० आर० पी०, एस० आर०जी० एवं शिक्षक संकुल पद का परिचय विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया, प्रवक्ता गोविंद कुमार द्वारा शिक्षण संग्रह पर समझ विकसित करना एवं आदर्श विद्यालय, प्रवक्ता राजकुमार द्वारा मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला, प्रवक्ता राम सूरत द्वारा प्रिंट रिच मैटेरियल बाला, प्रवक्ता आशीष मौर्य द्वारा कायाकल्प विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया, डायट प्रवक्ता ज्ञान बहादुर द्वारा खुला सत्र/प्रश्नोत्तर विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। अंत में प्रशिक्षण का समापन उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य विनय मोहन वन द्वारा सारगर्भित एवं प्रेरणादायक संबोधन के साथ हुआ।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
