Gonda News:नवागत BEO का शिक्षक संगठनों ने किया स्वागत

प्रदीप पाण्डेय

गोण्डा। शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक में सोमवार को नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी विभा सचान ने कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी का जोरदार स्वागत किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इटियाथोक के अध्यक्ष मनोज मिश्र के नेतृत्व में मंत्री राकेश कुमार यादव, मीडिया प्रभारी सुभाष चन्द्र विश्वकर्मा सहित कई संगठन पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ व मोमेंटो भेंट किया। इसके साथ ही नवागत खंड शिक्षा अधिकारी विभा सचान का शिक्षक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष डॉ रामराज प्राथमिक शिक्षक संघ के अमित कुमार और ब्लाक स्काउट शिक्षक जीतेंद्र मौर्य ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी सहयोगियों का परिचय लिया और विकास खंड के अधीन चल रहे विभागीय प्रगति की जानकारी ली। सुचारू संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिया। इस मौके पर दीपक श्रीवास्तव, विजय कुमार, राकेश कुमार सोनकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। बता दें कि विगत दिनों शिक्षक रिलीविंग सहित अन्य भ्रष्टाचार के आरोप में यहां के खण्ड शिक्षा अधिकारी ओपी पाल को शासन ने निलंबित कर दिया था। उनके स्थान पर इन्हें भेजा गया है।

अन्य खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

error: Content is protected !!