Gonda News:क्षेत्र में चल रहा मनरेगा का समवर्ती सोशल आडिट

प्रदीप पांडेय

गोण्डा। विकास खंड इटियाथोक के सभी 71 ग्राम पंचायतों में निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से इन दिनों मनरेगा योजना के कार्यों सहित अभिलेखों का सत्यापन कार्य चल रहा है। इसके लिए बाकायदा दो सदस्यीय टीम जगह-जगह लगाई गई है। सोशल ऑडिट निदेशालय द्वारा जारी पत्र के क्रम में यह समवर्ती सोशल ऑडिट यहां चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, नौ सितंबर से शुरू हुआ यह कार्य आगामी 16 दिसंबर तक चलेगा। इटियाथोक ब्लॉक की सोशल ऑडिट कोआर्डिनेटर स्वर्णिमा द्विवेदी ने बताया कि इस आडिट के तहत हाल में ही सेखुई में मिट्टी पटाई कार्य, विजयगढ़वा में अभिलेख सत्यापन व यहीं पर खड़ंजा निर्माण कार्य, अर्जुनपुर सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य सत्यापन, बरईपारा में अभिलेख सत्यापन व शौचालय निरीक्षण और बहेरकुवां में सामुदायिक शौचालय का आडिट कार्य पूर्ण हुआ। उन्होंने बताया कि यह कार्य क्षेत्र में 16 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा गत माह के मनरेगा कार्य व वर्तमान में चल रहे कार्य देखे जाते हैं। साथ ही अभिलेखों की जांच पड़ताल भी होती है। उन्होंने बताया कि हाल में ही क्षेत्र के अर्जुनपुर, बहेरकुवां, बरईपारा, बरडीहा, सीरबनकट, भवानीपुर कला आदि स्थानों में यह कार्य पूर्ण हुआ।

error: Content is protected !!