Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News:अस्पताल आपदा सुरक्षा योजना की बैठक सम्पन्न

Gonda News:अस्पताल आपदा सुरक्षा योजना की बैठक सम्पन्न

अस्पताल में आपदा के न्यूनीकरण को लेकर रणनीति तय

संवाददाता

गोण्डा। जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल के निर्देश पर जिला महिला अस्पताल में अस्पताल आपदा सुरक्षा योजना की बैठक आयोजित की गई जिसमें आपदा प्रबंधन समिति, ट्रेनिंग स्टाफ, आपदा इमरजेन्सी मैप, आग से बचाव, अस्पताल आपदा नीति, कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूकता अभियान पर योजना बनाई गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी महिला अस्पताल डा. एपी मिश्र ने कहा कि अस्पतालों में हादसे न हों और यदि कदाचित हादसे हो भी जाएं जो उसमें लोगों की जान न जाए, इसे अस्पताल प्रशासन ने संजीदगी से लिया है। भविष्य में किसी भी हालात में जन-धन हानि को रोकने के लिए जिला महिला अस्पताल में आपदा प्रबंधन की तैयारी शुरू हो गई है। उन्होंने अस्पताल को सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के लिहाज से तैयार करने के लिए अग्नि शमन व राजस्व विभाग के अधिकारियों की मदद ली है। उन्होंने बताया कि आयोजित बैठक में अस्पताल की बुनियादी सुरक्षा और आपदा प्रबंधन तकनीक नेशनल बिल्डिंग कोड ऑफ इंडिया (पार्ट-4) के अनुसार की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि मानवीय या दैवीय आपदा की स्थिति में अस्पतालों में जन-धन हानि की सबसे ज्यादा आशंका होती है, क्योंकि अस्पताल में भर्ती ज्यादातर लोग बीमार, दुर्घटनाग्रस्त और वार्डों में भर्ती होने के चलते भागने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग की जरूरत अस्पतालों में ही होती है, क्योंकि वहां सैकड़ों मरीज और तीमारदार होते हैं। सीएमएस ने बताया कि मानवीय आपदा जैसे गैस का रिसाव, आग लगने, सिलिंडर में ब्लास्ट, ऑक्सीजन गैस खत्म होने और दैवीय आपदा जैसे भूकंप आने की स्थिति में चलने में असमर्थ मरीजों को सुरक्षित निकालना बड़ी चुनौती होती है, जिसके लिहाज से अस्पताल आपदा प्रबन्धन की योजना बनाई गई है। बैठक में तहसीलदार सदर पैगाम हैदर, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, हॉस्पिटल मैनेजर और अस्पताल के अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular