जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिले के खरगूपुर थाने की पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 140 अल्प्राजोलम टेबलेट बरामद किया है। यह जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय कुमार पाण्डेय ने हमराही आरक्षी शंशाक शेखर यादव के सहयोग से बुधवार को मुखबिर खास की सूचना पर रज्जन उर्फ ईशा पुत्र ईसू यूसुफ निवासी दर्जी पूर्वी कस्बा खरगूपुर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर न्यायालय रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें : 340 ग्राम अवैध चरस के साथ एक गिरफ्तार

