Gonda News:अंतरजनपदीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ व पौने दो लाख रुपए नकद बरामद
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। थाना कोतवाली नगर की पुलिस ने रानी बाजार मोहल्ले में छापा मारकर अंतरजनपदीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ तथा करीब पौने दो लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार की रात कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम के निर्देशन में वरिष्ठ उप निरीक्षक बृजानन्द सिंह ने मुखबिर खास की सूचना पर ददुआ बाजार सोनार गली निवासी मोहन पंजाबी के घर पर छापा मारकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त राजन वर्मा पुत्र कैलाश नाथ वर्मा व अक्षय कुमार पुत्र सत्य नारायण सोनी निवासी गण ग्राम अहरवा भवानी थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी तथा रामराज रावत पुत्र गुट्टू रावत निवासी बाबा का पुरवा थाना कोठी जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब दो कुंतल मादक पदार्थ, 63 बोतल शराब तथा बिक्री के उपरान्त एकत्रित किए गए 1,76,130 रुपए बरामद किए गए। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, पूछताछ के दौरान अभियुक्तां ने बताया कि यह लोग अमित जायसवाल व लक्ष्मी नारायण के लिये काम काम करते हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक अजय गुप्ता, मुख्य आरक्षी रवीन्द्र नारायन मिश्रा, आरक्षी गिरिजेश यादव, राकेश सिंह व अरविन्द पटेल शामिल रहे।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310