संवाददाता
गोण्डा। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं कोविड अस्पताल, जिला चिकित्सालय में 02 जून से 06 जून 2025 तक जन्मजात कटे होंठ व कटे तालु से संबंधित समस्या वाले मरीजों के इलाज हेतु निःशुल्क पंजीकरण शिविर किया जा रहा है। इसी क्रम में मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज जन्मजात कटे होंठ व कटे तालु के मरीजों के लिए निःशुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 21 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया, जिनका निःशुल्क उपचार लखनऊ के हेल्थ सिटी ट्रॉमा सेंटर एवं सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में किया जाएगा।
स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. एस. एन. सिंह ने बताया कि शिविर का उद्देश्य जन्म से विकृत होंठ या तालु वाले बच्चों को पहचान कर उन्हें इलाज की सुविधा देना है ताकि वे सामान्य जीवन जी सकें। उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से स्वस्थ बच्चे की मुस्कान ही उसका आत्मविश्वास जगाती है और यह शिविर उसी मुस्कान को लौटाने का प्रयास है। अमेरिका की स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत संचालित इस पहल में निदेशक डॉ. वैभव खन्ना और हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. आदर्श कुमार प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। पंजीकृत मरीजों के ऑपरेशन और उपचार की पूरी प्रक्रिया निःशुल्क होगी।

शिविर में भाग लेने और जानकारी लेने के लिए डीईआईसी प्रबंधक उमाशंकर वर्मा (मोबाइल: 9415533385) और प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा (मोबाइल: 9565437056, 9454159999) से संपर्क किया जा सकता है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी और नोडल आरबीएसके अधिकारी डॉ. सी.के. वर्मा ने बताया कि यह शिविर जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चरणबद्ध रूप से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया:
- 03 जून (मंगलवार): सीएचसी तरबगंज – नवाबगंज, वजीरगंज, बेलसर और तरबगंज ब्लॉक के मरीजों के लिए
- 04 जून (बुधवार): सीएचसी कर्नलगंज – कर्नलगंज, हलधरमऊ, कटरा बाजार और परसपुर ब्लॉक के लिए
- 05 जून (गुरुवार): कोविड अस्पताल, जिला चिकित्सालय पुरुष गोण्डा – खरगुपुर, मुझेहना, इटियाथोक, झंझरी और पंडरीकृपाल ब्लॉक के मरीजों के लिए
- 06 जून (शुक्रवार): कोविड अस्पताल, जिला चिकित्सालय पुरुष गोण्डा – समस्त ब्लॉकों व तहसीलों के शेष मरीजों के लिए
डॉ. वर्मा ने जनसामान्य से अपील की कि यदि किसी को भी अपने आस-पास कटे होंठ या तालु से पीड़ित बच्चा दिखे तो उसे नजदीकी शिविर में पंजीकरण हेतु जरूर भेजें, जिससे उसे नया जीवन और मुस्कराहट मिल सके।

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
