बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य तेज, मंत्री व प्रशासन की त्वरित मदद
गोंडा में बाढ़ से बेहाल लोगों को मंत्री, विधायक व जिलाधिकारी ने बांटी राहत सामग्री
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। गोंडा में बाढ़ से प्रभावित तहसील तरबगंज के ग्राम ऐली परसौली एवं ब्यौंदा माझा में रविवार को उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दौरा कर पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान तरबगंज के विधायक प्रेम नारायण पांडेय और जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन भी मौजूद रहीं।
मंत्री ने कहा कि गोंडा में बाढ़ की स्थिति पर सरकार पूरी तरह नजर रखे हुए है और राहत एवं बचाव कार्यों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता पहुंचाई जाए।
ग्राम ऐली परसौली और ब्यौंदा माझा में मंत्री, विधायक और जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों को राहत किट वितरित की, जिसमें खाद्य सामग्री, दवाइयां, पीने का साफ पानी, साबुन, सैनिटरी नैपकिन, टॉर्च और मोमबत्तियां शामिल थीं। मंत्री ने आश्वासन दिया कि नाव, मेडिकल टीम, राशन और पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।
यह भी पढें : Kakori Train Action शताब्दी समारोह में दिखी राष्ट्रभक्ति

जिलाधिकारी ने बताया कि गोंडा में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है और सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है और हर पीड़ित तक मदद पहुंचाई जा रही है।
गोंडा में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए ग्रामीणों ने राहत कार्यों के लिए शासन और प्रशासन की सराहना की। मंत्री ने कहा कि सरकार संकट की इस घड़ी में हर प्रभावित के साथ खड़ी है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, उपजिलाधिकारी तरबगंज विश्वामित्र, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढें : Raksha Bandhan Celebration: पुलिस के साथ बंधा विश्वास का धागा
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
