Sunday, December 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda : CBI करे सोनेलाल की हत्या की जांच, राष्ट्रपति को भेजा...

Gonda : CBI करे सोनेलाल की हत्या की जांच, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

संवाददाता

गोंडा। अपना दल कमेरावादी ने जिला मुख्यालय पर मंगलवार को प्रदर्शन कर डीएम कार्यालय में राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन सौपा है। दिए गए ज्ञापन में संस्थापक डॉ. सोने लाल पटेल की हत्या की सीबीआई जांच कराने एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल को सुरक्षा दिए जाने की मांग हुई। बीते 23 अगस्त 1999 को प्रयागराज के पीडी टंडन पार्क में डॉ. सोने लाल पटेल पर किए गए प्राणघातक हमले की जांच एवं कार्यकर्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमे की वापसी की मांग उठाई गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की माँग हुई। बता दें कि अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं ने विगत 17 अगस्त से सप्ताह भर हस्ताक्षर अभियान चलाकर 23 अगस्त मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए हजारों हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सीआरओ को सौपा। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की। इससे पूर्व हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के ऊपर 23 अगस्त 1999 को प्रयागराज के पीडी टंडन पार्क में प्राणघातक हमला किया गया था। इस दौरान उनके साथ उपस्थित कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लादकर जेल भेज दिया गया था। इस घटना की जांच एवं फर्जी मुकदमे की वापसी होनी चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल की हत्या संदिग्ध परिस्थितियों में 17 अक्टूबर 2009 को कानपुर में कर दी गई थी, जिसका खुलासा आज तक नहीं हो सका। अतः सभी ने मांग किया कि इसकी सीबीआई जांच कराते हुए सच सामने लाया जाये। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में घटित घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल की जान को भारी खतरा बना रहता है। अतः मांग हुई कि उन्हें तत्काल जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाये। वक्ताओं ने कहा कि तमाम अन्य लोगों को भी वीआईपी के नाम पर भारी सुरक्षा उपलब्ध कराए गए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बहुत ही महत्वपूर्ण शख्सियत होने के बावजूद भी श्रीमती कृष्णा पटेल को सुरक्षा नहीं दी गई है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि तत्काल उक्त मांगो पर ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है तो अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पटेल ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से वीरेंद्र पटेल, बृजेश वर्मा, दशरथ लाल वर्मा, रामराज चौरसिया, अनिल वर्मा, मनोज भास्कर, श्याम नरायन वर्मा, श्याम सुंदर प्रजापति, दीनानाथ वर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा, श्याम किशोर श्रीवास्तव, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, रतन मौर्य, आशीष चौधरी समेत काफी संख्या में लोग शामिल रहे।

यह भी पढें : दुष्कर्म व छेड़छाड़ के जुर्म में 20 वर्ष की सजा

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular