Gonda : BSA कार्यालय पर धरना देकर शिक्षकों ने भेजा ज्ञापन
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। पुरानी पेंशन बहाली के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन हुआ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पूरे जनपद से शिक्षकों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिलाध्यक्ष विनय तिवारी व जिला मंत्री उमाशंकर सिंह ने संबोधित करते हुए पुरानी पेंशन बहाली को बुढ़ापे का सहारा बताया और कहा कि इसके मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। जिला कोषाध्यक्ष डॉ. अखिलेश शुक्ला ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ किसी की जागीर नहीं है। कोई भी शिक्षक किसी के बरगलाने में न आए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी व संयुक्त मंत्री बलवंत सिंह ने स्थानीय समस्याओं पर प्रकाश डाला। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह, मंडल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, महामंत्री अजीत तिवारी सहित पदाधिकारियों ने धरने का समर्थन किया। प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्र, महामंत्री शिव मूर्ति पांडेय, अनुदेशक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह व वैभव सिंह, मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमेश प्रताप मिश्र भी पूरी कार्यकारिणी के साथ मौजूद रहे। परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष डॉ अरुण सिंह ने पुरानी पेंशन बहाली को शिक्षकों का अधिकार बताया। धरने में पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की स्थानीय समस्याओं का ज्ञापन लिया और उसे एक सप्ताह में दूर करने की बात कही। उन्होंने शीघ्र पदोन्नति हेतु सूची जारी करने की भी घोषणा की। साथ ही शिक्षकों की स्थानीय स्तर पर लंबित मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय आरके सिंह,अश्वनी गुप्ता,अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय काउंसलर अर्जुन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, विपिन सिंह, अवनीश पांडेय, सुशील पांडेय, अंगद प्रसाद, अनिल सिंह, कुलदीप पाठक, शकुंतला सिंह, रिचा सिंह, आशुतोष तिवारी, अतुल शुक्ला,शरद सिंह,दिनेश मिश्रा,डॉ. ध्रुव नारायण पांडेय, डॉ. राजेश प्रताप सिंह,रवी प्रताप सिंह, दया शंकर प्रजापति, कन्हैयालाल मौर्या,आनंददेव सिंह जिला मीडिया प्रभारी देवकीनंदन शुक्ला,दिलीप सिंह ,मुरली मनोहर शुक्ला ,साकेत मिश्रा ,अनुराग शुक्ला ,मो.सऊद ,रविंद्र सिंह, विपिन सिंह, प्रमोद द्विवेदी, अरुण शुक्ला, शिव कुमार सिंह ,देव प्रभाकर पांडेय, चंद्र प्रकाश वर्मा, दिलीप गुप्ता ,सुजीत त्रिपाठी, संदीप त्रिपाठी, अभिषेक त्रिपाठी, महेंद्र प्रताप सिंह ,आशुतोष पांडेय, लक्ष्मी दत्त त्रिपाठी, पवन तिवारी ,राजेंद्र सिंह, विजय चौहान ,प्रदीप सिंह, प्रमोद सिंह,संदीप श्रीवास्तव, राम दीन विश्वकर्मा, मनोज शर्मा,नगर संयोजक मंजूर इलाही सहित हजारों शिक्षक मौजूद रहे। धरने का संचालन जिला प्रवक्ता सैयद मो. इरफान मुइन ने किया। धरने के बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
यह भी पढें : अजय देवगन के खिलाफ FIR के लिए ज्ञापन
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310