Gonda : वर्षा जनित कारणों से तीन बच्चों समेत चार की मौत

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के तरबगंज तहसील में बाढ़ का प्रकोप लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान वर्षा जनित कारणों से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नेपाल से छोड़े गए पानी के कारण घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। परिणाम स्वरूप तटीय क्षेत्रों के कई गांवों तक जलभराव की स्थिति हो गई है। तरबगंज और कर्नलगंज तहसीलों के सैकड़ो मजरे बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में नाले के पानी में डूबकर दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। ग्राम पंचायत चरसड़ी के खालेपुरवा निवासी दानपाल ने बताया कि शुक्रवार को उनकी गैर मौजूदगी में घर पर मौजूद दो छोटे बच्चे शनि (5) व लक्ष्मी (2) खेलते-खेलते बाहर निकल गए और थोड़ी दूर स्थित नाले में जा गिरे। उसी में गिरकर उनकी मौत हो गई। रात में काफी खोजबीन किए जाने पर उनका पता नहीं चला। सुबह होने पर दोनों का शव नाले में उतराता पाया गया। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि तहसीलदार नरसिंह नरायन वर्मा की उपस्थिति में दोनों बच्चों के शवों का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इन्हें नियमानुसार अहेतुक सहायता प्रदान की जाएगी।इस बीच तरबगंज तहसील के बाढ़ प्रभावित गांव अमौठी में काफी दिनों से बीमार चल रही वृद्ध महिला ईश्वरपति (62) की तबियत अचानक ज्यादा बिगड़ जाने के बावजूद बाढ़ के कारण उन्हें समय से अस्पताल नहीं ले जाया जा सका। परिणाम स्वरूप इलाज के अभाव में उनकी मौत हो गई। इसी प्रकार वायरल फीवर से पीड़ित इसी गांव के मनोज मिश्रा की बेटी मोहिनी मिश्रा (03) ने भी समय पर इलाज न मिल पाने से दम तोड़ दिया। मनोज मिश्रा ने बताया कि बाढ़ के कारण बिना नाव के वह अपनी पुत्री को अस्पताल नहीं ले जा सकते थे। उन्होंने काफी देर तक नाव की तलाश की। इस बीच उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई। परिणाम स्वरूप उसे पानी में ही सिर पर बिठा कर डॉक्टर के यहां ले गया, किन्तु तब तक उसकी मौत हो गई। इससे पहले अलग-अलग हादसों में बाढ़ में डूबकर चार लोगों की मौत हो चुकी है। पीड़ितों के परिजनों को प्रशासन द्वारा चार-चार लाख रुपये की सहायता प्रदान किया गया है।

यह भी पढें :  आज की प्रमुख खबरों पर एक नजर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक

error: Content is protected !!