Gonda : मेहनौन के देवी मंदिर पर भक्तों की रही भीड़
जानकी शरण द्विवेदी/प्रदीप पांडेय
गोंडा। इन दिनों चैत्र नवरात्रि चल रहा है। शहर से लेकर गांव तक नवरात्रि को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। जिले में जगह जगह स्थित देवी मंदिरों पर मां की पूजा अर्चना हो रही है। नवरात्रि के पांचवे दिन रविवार को क्षेत्र के देवी मंदिरों में दर्शन के लिए सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ी। जगह जगह लोगो ने नवदुर्गे की पूजा आराधना की। इटियाथोक ब्लाक के मेंहनौन पंचायत में स्थित प्रसिद्ध पटमेश्वरी देवी मंदिर पर सुबह से भक्तों की भीड़ जमा रही। यहां क्षेत्र के तमाम भक्तों ने परिवार सहित पहुंचकर मां के दर्शन के साथ सम्पूर्ण विधि विधान से उनका पूजन अर्चन किया। मंदिर में आये लोगों ने माता का आशीर्वाद लिया और परिसर में मौजूद दुकानों पर जमकर खरीददारी की। प्रांगण में जगह जगह दूर दूर से आये लोग कथा, भागवत, हवन, मुंडन समेत धार्मिक अनुश्ठान करवाते हुए नजर आए। यह मंदिर क्षेत्रवासियों के आस्था का केंद्र है। हर नवरात्र में यहां लोग आकर पूजा अर्चना करते है। साल में हर सोमवार और शुक्रवार को यहां मेला लगता है और लोग दर्शन पूजन करते है। रविवार को मेला परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर धानेपुर पुलिस टीम भ्रमणशील रही। इसके साथ ही क्षेत्र अंतर्गत पूरेतिलक स्थित सती दादी मां मंदिर, बखरवा स्थित कंदरा माई स्थान, अर्जुनपुर के कामिनपुर देवी मंदिर, मुरलीपुरवा मंदिर, हरैया झुमन स्थित महाकाली मंदिर, इटियाथोक कस्बा स्थित काली माई स्थान पर भक्तों ने पहुंचकर देवी माँ का पूजन अर्चन किया। इस दौरान क्षेत्र के दूकानों पर नारियल, चुनरी, अगरबत्ती व अन्य पूजन सामग्री की खरीददारी के लिए लोग पहुंच रहे है। बताते चले कि इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से आरंभ हुवा है और इसका समापन 30 मार्च को होगा।
मेहनौन के देवी मंदिर का इतिहास
इटियाथोक ब्लाक के मेहनौन पंचायत में स्थित माता पटमेश्वरी के इस मंदिर के स्थापना का कोई लिखित और निश्चित प्रमाण नहीं है। स्थानीय लोगो द्वारा यह मंदिर करीब 400 साल पुराना बताया जाता है। कहा जाता है कि करीब 400 साल पूर्व इस क्षेत्र में म्लेच्छ वंश का एक क्रूर राजा था। उसके आतंक से पूरे क्षेत्र की जनता में हाहाकार मचा था। राजा नवविवाहिता महिलाओं की डोली रोक लिया करता था और उनके साथ दुर्व्यवहार करता था। उसके आतंक से लोगों का जीना मुहाल हो गया था। परेशान बेटियों की रक्षा के लिए मां पटमेश्वरी ने दुल्हन का वेश धारण किया और डोली में बैठकर उस राजा के महल के करीब पहुंचीं। दुल्हन वेश में डोली में बैठी मां पटमेश्वरी को उस दुरात्मा ने नवविवाहिता समझकर रोक लिया। मां के साथ दुर्व्यवहार करना चाहा, लेकिन मां ने दुल्हन वेश में ही उस क्रूर राजा का वध कर डाला। इसके बाद मां ने एक स्थान पर आराम किया, जहां आज मंदिर बना हुआ है। एक दंत कथा के अनुसार, यह भी कहा जाता है कि मेहनौन गांव के बाहर जंगल के बीच पिंडी रूप में विराजमान मां के इस स्थान पर पहले किसी को रात में आराम करने की इजाजत नहीं थी। यहां पर किसी तरह का घर या किसी निर्माण की अनुमति नहीं थी। सैकड़ों साल तक मां यहां खुले आसमान के नीचे पिंडी रूप में रही। लेकिन आबादी बढ़ने पर मां से मंदिर निर्माण की प्रार्थना की गई। लोगों ने पूजा- अर्चना कर इसी स्थान पर मां से बस जाने का अनुरोध किया और भक्तों का अनुरोध स्वीकार कर पिंडी रूप में विराजमान हो गईं। तब से आज तक यह स्थान लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है।
जरूरी अनुरोध
*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, रोज शाम को 6 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें कार्यक्रम “सुधर्मा“(देवराज इंद्र की सभा का नाम जिसमें अप्सराएं रंगारंग प्रस्तुति देती थीं) में।’’इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे विजय, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर हमें मैसेज कर सकते हैं।’
Informer की आवश्यकता
गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com
रेडियो अवध पर प्रचार के लिए सम्पर्क करें :
रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें!