Gonda : परीक्षाफल पाकर खिले छात्रों के चेहरे

संवाददाता

गोंडा। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर का वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं मेधावी अलंकरण समारोह विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के संग संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ बृजेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि इस समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फल वितरण एवं विभिन्न विधाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सीओ संजय तलवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य रामबालक मिश्र ने किया। बतौर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा संस्कार एवं अनुशासन की कार्यशाला है विद्या भारती। उन्होंने सफल मेधावी भैया-बहनों को शुभकामनाएं देते हुए इस बार के परीक्षा परिणाम में पीछे रह गए बच्चों से उन्होंने कहा कि यदि हम अपने लक्ष्य के प्रति निष्ठा एवं मेहनत से प्रयास करें तो निश्चित रूप से सफलता हमें प्राप्त होगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीओ ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय संस्कार के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव अग्रणी रहा है। अध्यक्षीय भाषण करते हुए प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीरेश्वर चौधरी ने कहा कि समाज हमारे विद्यालयों के प्रति सकारात्मक दृष्टि रखता है। इसलिए हम आचार्य बंधुओं का दायित्व है कि हम अपने आचरण के अनुरूप व्यवहार करते हुए छात्र छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित करें। धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश पांडेय ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती पुष्पा मिश्र, उमाशंकर तिवारी, मंगली प्रसाद तिवारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

अनुरोध

*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक👇 पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, रोज शाम को 6 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें कार्यक्रम “सुधर्मा“(देवराज इंद्र की सभा का नाम जिसमें अप्सराएं रंगारंग प्रस्तुति देती थीं) में।’’इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे विजय, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर हमें मैसेज कर सकते हैं।’

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं :  संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

रेडियो अवध पर प्रचार के लिए सम्पर्क करें :

रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें! 

error: Content is protected !!