Gonda : नगर पंचायत बनने की ओर अग्रसर इटियाथोक
नगर मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर ने सोमवार को लेखपालों संग लिया क्षेत्र का जायजा
जानकी शरण द्विवेदी/प्रदीप पाण्डेय
गोंडा। जिले के नगर मजिस्ट्रेट व प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अर्पित गुप्ता व एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह द्वारा सोमवार को इटियाथोक पहुंचकर आसपास के कई ग्राम पंचायतों का भ्रमण किए जाने के बाद कस्बे को नगर पंचायत बनाए जाने की चर्चा तेज हो गई है। स्थानीय लोग जगह-जगह दुकानों और होटलों पर बैठकर इसी मुद्दे पर बहस करने में लगे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता और एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह ने सोमवार को इटियाथोक ग्राम पंचायत समेत पारासराय, करुवापारा, बेंदुली, पर्सिया गूदर आदि ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर क्षेत्र की जानकारी ली गई। इस दौरान इन ग्राम पंचायतों के लेखपाल और ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे। एक प्रश्न के जवाब में एसडीएम सदर ने कहा कि इटियाथोक को नगर पंचायत बनाए जाने के सम्बंध में इसमें सम्मिलित किए जाने वाले ग्राम पंचायतों का भौतिक करके आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई है। गौरतलब है कि क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी द्वारा पिछले काफी दिनों से इटियाथोक को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में शासन के निर्देश पर इसका प्रस्ताव भेजने से पूर्व अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया है।
पिछले एक दशक से भी अधिक समय से इटियाथोक को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाने के लिए स्थानीय व्यापारी सहित अनेक सामाजिक संगठन आन्दोलनरत हैं, लेकिन उन्हें इसमें अब तक सफलता नहीं मिली। कुछ माह पूर्व जब योगी सरकार ने जिले की तीन कस्बों धानेपुर, बेलसर और तरबगंज को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की तो इटियाथोक के लोग काफी मायूस हुए। कुछ स्थानीय लोगां ने क्षेत्रीय विधायक से मिलकर इटियाथोक को भी नगर पंचायत बनवाने का दबाव डाला। विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही इटियाथोक को नगर पंचायत बनाये जाने के बाबत एक बार फिर कार्रवाई तेज की जाएगी। इसी क्रम में आज अधिकारियों के क्षेत्र में पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के बाद इसकी चर्चा तेज हो गई है। अधिकारियों के वापस लौटने के बाद लोग इसी विषय पर चर्चा करते दिखे। कस्बे के शिक्षक सुरेश नरायन पाण्ड़ेय और समाजसेवी कृपाशंकर शुक्ला ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी के प्रयास से अगर इटियाथोक को नगर पंचायत का दर्जा मिलता है, तो यह स्थानीय लोगों का सौभाग्य होगा। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बनने से निश्चित रूप से यहां विकास की गंगा बहेगी। करुवापारा के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र तिवारी बब्बू और इटियाथोक पंचायत के पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश शुक्ला ने कहा कि नगर पंचायत का दर्जा मिलने से यहां चौमुखी विकास होगा और विकास कार्यो के लिए अधिक बजट आएगा। इसका लाभ निश्चित रूप से यहां के निवासियों को मिलेगा।
यह भी पढें : आज की महत्वपूर्ण खबरों पर एक नजर
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310