संवाददाता
गोंडा। हृदय गत्यवरोध के कारण दिवंगत जनपद के लोकप्रिय कवि एवं शाइर यज्ञराम मिश्र ’यज्ञेश’ की तेरहवीं के अवसर पर सोमवार को एक सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उनके आवास के निकट स्थित इन्फ़ैण्ट गार्डेन में आयोजित इस सभा में उनके एवं उनकी धर्मपत्नी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उपस्थित साहित्य प्रेमियों ने श्रद्धांजलि दी। सभा की अध्यक्षता जाने माने साहित्यकार डॉ. सूर्यपाल सिंह और मंच संचालन अवधेश सिंह ’अवधेश’ ने किया। इस अवसर पर जिले के हिन्दी उर्दू जगत् के अनेक नामचीन कवियों, शाइरों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं तथा समाजसेवियों की उपस्थिति रही।
’यज्ञेश’ जी के व्यक्तित्व-कर्तृत्व पर विचार व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार एवं समीक्षक एसपी मिश्र, साहित्य भूषण शिवाकान्त मिश्र ’विद्रोही’, वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार सुरेन्द्र सिंह ’झंझट’, पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी व शम्सुलहक, स्कूल के प्रबंधक आशीष मिश्र, प्रख्यात शाइर जनाब नज़्मी कमाल खान, कर्नलगंज से तशरीफ़ लाये शाइर मोहतरम याक़ूब सिद्दीक़ी ‘अज्म गोंडवी’, उर्दू और फ़ारसी के शाइर जनाब मुजीब सिद्दीक़ी, साहित्यप्रेमी एवं समाजसेवी राजीव रस्तोगी, जनवादी कवि एवं साहित्यकार सुरेश मोकलपुरी, श्रेष्ठ कवि हरीराम शुक्ल ’प्रजागर’, साहित्यकार एडवोकेट विनय शुक्ल ’अक्षत’, साहित्यकार उमाशंकर शुक्ल ’आलोक’, ’यज्ञेश’ जी के सुपुत्र श्री अविनाश मिश्र, शिक्षक साहित्यकार रामाशीष तिवारी ’शजर’ तथा घनश्याम अवस्थी प्रमुख रहे।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए हर किसी ने ’यज्ञेश’ जी के चुम्बकीय व्यक्तित्व का जिक्र किया। उनके विनम्र और मिलनसार स्वभाव के कारण सबका ही यह मानना था कि वे सबसे अधिक उन्हें ही मानते थे। श्रद्धांजलि सभा के अन्त में सभी ने दो मिनट मौन रहकर दिवंगत के आत्मा की शान्ति की कामना की। बता दें कि बीते 27 जुलाई को उनका आकस्मिक निधन हो गया था।
यह भी पढें : अब स्कूलों में खेल जाएंगे गिल्ली डंडा, इक्कल-दुक्कल समेत ये 75 देशी खेल
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310