Gonda : विवाहिता की संदिग्ध मौत
संवाददाता
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि कस्बे के पोख्ता दरवाजा मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही सीतापति (30) का शव सोमवार को उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। मकान मालिक ने आज दोपहर बाद तक महिला को एक बार से कमरे से बाहर न देखकर खिड़की से अंदर झांका, तो महिला का शव दुपट्टे से बने फंदे से लटक रहा था। मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के भाई शनि कुमार ने बताया कि उनकी बहन ने 6 साल पहले कर्नलगंज के बसंतपुर गांव निवासी हंसराम से प्रेम विवाह किया था। पिछले 6 महीने से पति-पत्नी अपने किराए के कमरे में रह रहे थे। थानाध्यक्ष के अनुसार, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतका का पति हंसराम मौके से फरार है।
यह भी पढें : माफी मांगें कुणाल कामरा, यह बर्दाश्त नहीं-CM
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310