Gonda : वकीलों ने खत्म की हड़ताल, किन्तु तहसील की अदालतें रहेंगी वहिष्कृत
जिलाधिकारी के पत्र पर बार एसोसिएशन की बैठक में लिया गया फैसला
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। सदर तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर एक पखवारे से अधिक समय से चली आ रही वकीलों की हड़ताल आज समाप्त हो गई, हालांकि अधिवक्ता सदर तहसील परिसर में स्थित सभी अदालतों का वहिष्कार अभी जारी रखेंगे। यह निर्णय आज बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ताओं की बैठक में सर्व सम्मति से लिया गया। यह जानकारी देते हुए बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरी शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि सदर तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर आन्दोलनरत अधिवक्ताओं ने सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक कलेक्ट्रेट परिसर में जुलूस निकाला, जो तहसीलदार व जिला प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाता हुआ सिविल न्यायालय परिसर से घूमकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचा और यहां पर भारी पुलिस बल के बीच धरना देते हुए जनसभा में बदल गया। तदोपरान्त दोपहर बाद तीन बजे बार एसोसिएशन सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बार एसोसिएशन को भेजे गए पत्र को पढ़कर सुनाया गया, जिसमें 16 जुलाई 2022 तक तहसीलदार सदर राजीव मोहन सक्सेना को अवकाश पर भेजकर उनका चार्ज नायब तहसीलदार धर्मेंद्र को देने की बात कही गई है। विचार विमर्श के उपरान्त अधिवक्ताओं ने तय किया कि जब तक नए तहसीलदार आकर कार्यभार ग्रहण नहीं करते और वर्तमान तहसीलदार का अन्यत्र ट्रांसफर नहीं किए जाता है, तब तक अधिवक्ता अन्य न्यायालयों पर न्यायिक कार्य करेंगे, किन्तु तहसील से संबंधित सभी न्यायालयों का वहिष्कार करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। उन्होंने बताया कि स्थिति की समीक्षा के लिए 16 जुलाई को दिन में 11 बजे पुनः बैठक होगी, जिसमें परिस्थितियों के अनुसार अगला निर्णय लिया जाएगा। धरना प्रदर्शन व सभा की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविचन्द्र त्रिपाठी तथा संचालन बार एसोसिएशन के महामंत्री रितेश कुमार यादव ने किया।
यह भी पढें : जानें यूपी में कब होगी झमाझम बारिश!
जुलूस व सभा में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र, पूर्व अध्यक्ष रामकरन मिश्रा, संगम लाल सिंह, बिन्देश्वरी प्रसाद दूबे, माधवराज मिश्र, कौशल किशोर पाण्डेय, कृष्ण कुमार मिश्र, सुरेन्द्र नाथ शुक्ल, अनुज प्रकाश, संगम लाल द्विवेदी, अजीत कुमार श्रीवास्तव, बलराम सिंह, दिनेश दूबे, अजय तिवारी, अशोक सिंह, रविन्द्र पाण्डेय, जगन्नाथ शुक्ल, चन्द्रमणि तिवारी, गौरीशंकर चतुर्वेदी, कृष्ण मुरारी मिश्र, मनोज कुमार श्रीवास्तव नीरज, ऋतुराज शुक्ल, मनोज कुमार सिंह, अरुण कुमार शुक्ल, आलोक कुमार मिश्र, वीरेन्द्र विक्रम सिंह, नन्द गोपाल शुक्ल, राकेश कुमार शर्मा, मो. उमर, अमन द्विवेदी, विनय कुमार मिश्र, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश कुमार दूबे, शैलेन्द्र मिश्र, सावन कुमार वर्मा, भगवती प्रसाद पाण्डेय, दीनानाथ त्रिपाठी, महाराज कुमार श्रीवास्तव, धनलाल तिवारी, अतुल सिंह, सच्चिदानन्द मिश्र, संदीप पाण्डेय, दिनेश श्रीवास्तव, सुनील पाण्डेय, मुरार जी दूबे, अरुण कुरील, आशुतोष यादव, कमाल अहमद, श्रीकान्त पाण्डेय, सुशीला सिंह, राजेश ओझा, अजीत जायसवाल, अनिल सिंह, श्याम सुन्दर प्रजापति, रमेश दूबे, अशोक तिवारी, नानबाबू यादव, डीपी ओझा, अखण्डानन्द तिवारी, प्रदीप मिश्र, रामफेर प्रजापति, दिनेश प्रखर, सुमित श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, विनय त्रिपाठी, अवध किशोर पाण्डेय, आनन्द पाण्डेय, प्रमोद कुमार ओझा, रामू प्रसाद, पंकज सिंह, उमेश कुमार मिश्र, संतोषी लाल तिवारी, सुशील कुमार सिंह, प्रदीप मिश्र, अशोक दूबे, अरूण द्विवेदी, दिनेश मिश्र, रहस्य बिहारी मिश्र, उमाकान्त श्रीवास्तव, पाटेश्वरी दत्त पाण्डेय, उपेन्द्र वर्मा, साकेत मिश्र, सोनू सिंह, दिनेश मौर्या, रविन्द्र कुमार मिश्र, विमल मिश्र, अरविन्द पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढें : डॉक्टरों के ट्रांसफर में भारी गड़बड़ी, भेजी गई गलत रिपोर्ट
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310