IMG 20241101 WA0110

Gonda: बिहार संपर्क क्रांति में बम की अफवाह

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। बिहार से दिल्ली जा रही एक ट्रेन के गोंडा पहुंचने पर आज उस समय हड़कंप मच गया, जब ट्रेन में बम रखा होने की सूचना मिली। सुरक्षा बलों ने पूरी तरफ से छानबीन करके ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम दरभंगा से नई दिल्ली जा रही 12565 अप बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम रखे होने की सूचना दिल्ली नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हुई। इसके बाद उच्च स्तर से तत्काल नागरिक पुलिस, जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल को सतर्क कर ट्रेन की सघन तलाशी लेने का निर्देश प्राप्त हुआ। घटना की सूचना मिलते ही एसपी विनीत कुमार जायसवाल के नेतृत्व में भारी संख्या में स्टेशन पहुंचे सुरक्षा बलों ने शाम 7.30 बजे ट्रेन के गोंडा जंक्शन पर पहुंचते ही घेर लिया और ट्रेन को खाली करवाकर डॉग स्क्वायड की सहायता से विधिवत छानबीन किया, किंतु कहीं से कोई आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पूरी जांच पड़ताल के उपरांत करीब 10 बजे ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना की गई। गोंडा जीआरपी के निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि फर्जी सूचना देने वाले का पता लगाया जा रहा है।

IMG 20241101 WA0106
error: Content is protected !!